LHC0088 • 8 hour(s) ago • views 144
सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, एटा। कोतवाली नगर क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी और उत्पीड़न का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने खुद को दरोगा (एसआई) बताकर युवती से शादी रचा ली, लेकिन बाद में उसका दावा फर्जी निकला। सच सामने आने के बाद ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति पर तमाम गंभीर आरोप लगाए है।
पीड़िता ने ससुरालीजनों पर लगाए तमाम गंभीर आरोप
शहर निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि लालपुर निवासी कपिल ने स्वयं को पुलिस विभाग में एसआई पद पर चयनित बताते हुए 19 जनवरी 2025 को उससे शादी की थी। शादी के बाद जब युवक के दरोगा होने की पड़ताल की गई तो पता चला कि उसका किसी भी प्रकार से एसआई पद पर चयन नहीं हुआ है। इस पर युवती और उसके स्वजन ने विरोध जताया और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।
परिवार परामर्श केंद्र में चल रही सुनवाई
आरोप है कि शिकायत के बाद ससुरालीजन भड़क गए और विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद वह न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। पीड़िता ने बताया कि उसने डीजीपी समेत अन्य उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की, जिसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। वहां मामले की सुनवाई चल रही है, लेकिन ससुराली पक्ष लगातार तारीखों पर अनुपस्थित रहता है, जबकि वह हर बार उपस्थित हो रही है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि ससुरालियों ने उसके जेवरात अपने पास रख लिए है।
ससुरालीजन लगातार उन्हें धमकियां दे रहे हैं
पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी के ससुरालीजन लगातार उन्हें धमकियां दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों को बुलाकर समाधान का प्रयास किया जा रहा है। |
|