जागरण संवाददाता, कानपुर। रविवार को विद्युत सुधार एवं रखरखाव कार्यों के चलते शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। केस्को मीडिया प्रभारी देवेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में एलटी एसीबी लगाने के लिए सुबह 11 बजे से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
84 बी, कोहली टावर, बंगाल केमिकल, जेके जूट मिल, तेजाब मिल परिसर, हिमगिरी परिसर व रेलवे अनवरगंज क्षेत्र में जर्जर एलटी लाइन मरम्मत कार्य के लिए आपूर्ति बाधित रहेगी।
तिलक नगर, खलासी लाइन में डीओ फ्यूज सेट व वायर बदले जाएंगे। ई-ब्लाक पनकी, दबौली, रतनलाल नगर, श्याम नगर, केडीए कालोनी, गोपाल नगर, मंगला विहार, देवकी नगर, बम्बा रोड और कारवालो नगर में विभिन्न तकनीकी कार्यों के कारण दो से तीन घंटे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। |