कटिहार जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में खराबी। (जागरण)
संवाद सहयोगी, बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब पटना से कटिहार जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में अचानक खराबी आ गई।
तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन प्लेटफार्म संख्या दो पर एक घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रेन बाढ़ स्टेशन पर पहुंची, उसके इंजन में तकनीकी दिक्कत आ गई। ट्रेन के लोको पायलट (ड्राइवर) ने इसे ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन समस्या गंभीर होने के कारण इसमें अधिक समय लग गया।
शुरुआत में ट्रेन करीब 45 मिनट तक खड़ी रही, लेकिन खराबी दूर न होने पर यह समय एक घंटे से ऊपर चला गया। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री देरी के कारण परेशान नजर आए और स्टेशन पर चहलकदमी करते दिखे।
प्लेटफार्म नंबर दो पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के खड़े रहने के कारण डाउन लाइन का परिचालन भी आंशिक रूप से बाधित रहा।
रेलवे प्रशासन ने परिचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए डाउन लाइन की कई अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों को प्लेटफार्म संख्या एक से पास कराया, ताकि पीछे से आ रही गाड़ियां ज्यादा विलंबित न हों।
अंततः काफी प्रयास के बाद ड्राइवर ने इंजन की खराबी को ठीक किया, जिसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई और यात्रियों ने राहत की सांस ली। |