जागरण टीम, लखनऊ। राजाजीपुरम डी ब्लाक टूटी दीवार के पास शनिवार दोपहर प्रेमी-प्रेमिका ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। राहगीरों की जानकारी पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जांच में सामने आया कि दोनों ने मरने से पहले शादी की है, क्योंकि युवती के मांग में सिंदूर भरा हुआ है।
ट्रैक के पास पड़े बैग में सुसाइड नोट मिले, जिसमें सभी से माफी मांगी और लिखा था एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं। इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप सिंह ने बताया कि युवती की गुमशुदगी सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज थी। मामले की जांच की जा रही है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक युवक की पहचान निशातगंज न्यू हैदराबाद बाल्दा कालोनी निवासी 40 वर्षीय सूर्यकांत के रूप में हुई, जबकि युवती की पहचान अर्जुनगंज शाहखेड़ा निवासी अमरेंद्र यादव की 25 वर्षीय बेटी दीपाली है। जांच में सामने आया कि सूर्यकांत और दीपाली सदर स्थित एक निजी कार्यालय में साथ काम करते थे।
सूर्यकांत फील्ड का कार्य देखता था, जबकि दीपाली कैशियर के पद पर कार्यरत थी। सूर्यकांत वर्तमान में नीलमथा में किराए के मकान में पत्नी सविताकांत और नौ वर्षीय बेटे अरमान के साथ रहता था। सूर्यकांत के परिवार में पिता उमाकांत और बड़ा भाई चंद्रकांत हैं।
वहीं दीपाली के परिवार में पिता अमरेंद्र यादव, मां बबिता और भाई हर्ष हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि सूर्यकांत का विवाह वर्ष 2014 में निशातगंज निवासी सविताकांत से हुआ था। बीते आठ जनवरी की शाम वह पत्नी और बेटे को ससुराल छोड़कर आया था।
उधर, दीपाली आठ जनवरी को घर नहीं पहुंची थी, जिस पर परिजनों ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तालकटोरा इंस्पेक्टर के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल पर दीपाली की मांग में सिंदूर भरा पाया गया। दोनों ने एक साथ रेलवे ट्रैक पर अगल-बगल पटरियों पर लेटकर ट्रेन के आगे आत्महत्या कर ली।
दोनों ने माफी मांगते हुए लिखा एक साथ नहीं रह सकते
पुलिस को ट्रैक के पास से मिले बैग में अलग-अलग सुसाइड नोट मिला है। युवक ने लिखा कि हमलोग एक नहीं हो सकते हैं। इसलिए जान दे रहे हैं। युवती ने परिवार से माफी मांगी और कहा कि वह बहुत प्यार करती है। इसलिए शादी करने के बाद जान दे रही है। |
|