बिहार लोक सेवा आयोग ने मांगा आवेदन।
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शनिवार को कारखाना निरीक्षक के 17 और सहायक वन संरक्षक के 12 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
दोनों पदों के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 12 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि दो फरवरी है।
श्रम संसाधन विभाग के नियंत्रणाधीन कारखाना निरीक्षक पद पर सामान्य के लिए 14, कारखाना निरीक्षक रसायन के लिए एक और कारखाना निरीक्षक भैषज्य के दो पद हैं।
अनारक्षित वर्ग के लिए सात, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का दो, अनुसूचित जाति के दो, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के तीन, पिछड़ा वर्ग के दो और पिछड़े वर्गों की महिलाओं का एक पद अनारक्षित है।
नियुक्ति के लिए साक्षात्कार एवं शैक्षिक योग्यता के आधार पर चयन किया जाएगा। इसमें साक्षात्कार के लिए 100 और शैक्षिक योग्यता के लिए 100 अंक दिए जाएंगे।
इसके लिए शैक्षिक योग्यता में मैट्रिक के 10, इंटरमीडिएट के 20, स्नातक के 60 और स्नातकोत्तर के 10 अंक निर्धारित किए गए हैं।
दो फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
इसी तरह सहायक वन संरक्षक के 12 पदों पर बहाली की जाएगी। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत आने वाले पदों के लिए आनलाइन आवेदन 12 जनवरी से भरा जा सकता है।
अंतिम तिथि दो फरवरी है। इसमें अनारक्षित पदों के लिए तीन, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एक, अनुसूचित जाति के दो, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के चार, पिछड़ा वर्ग के एक और पिछड़े वर्ग की महिलाओं का एक पद आरक्षित है। |