search

झांसी की पहली महिला ऑटो चालक की हत्या का आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल

deltin33 Yesterday 18:27 views 729
  

अनीता चौधरी-  मुठभेड़ में घायल मुकेश झा



जागरण संवाददाता, झांसी : वीरांगना झांसी की रानी की नगरी की पहली महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी की हत्या के आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। नवाबाद व बरुआसागर थाना की पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में मुकेश झा के पैर में गोली लगी।

गोली लगने के घायल मुकेश को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया है। आरोपित ने बताया कि वह अनीता (40 वर्ष) से प्यार करता था। प्यार में धोखा मिलने के कारण उसने अनीता की हत्या कर दी थी।

महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी की पांच जनवरी की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को हिरासत में ले लिया था, लेकिन मुख्य आरोपित मुकेश झा घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
बरुआसागर व नवाबाद पुलिस को शुक्रवार देर शाम जानकारी मिली कि अनीता हत्याकांड का मुख्य आरोपी भगवन्तपुरा मार्ग पर करगुवां जी जाने वाले रास्ते पर है। सूचना पर देर रात थाना नवाबाद प्रभारी रवि श्रीवास्तव और बरुआसागर पुलिस की टीम ने वहां की घेराबंदी की। मुकेश के वहां आने पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुकेश झा के पैर में गोली लग गयी और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने घेरकर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया।  
पुलिस को गुमराह करने का प्रयास

पुलिस के अनुसार अनीता की हत्या के बाद आरोपी मुकेश झा ने अपनी कार को बरुआसागर के पास नोटघाट पुल के समीप छोड़ दी थी। पुलिस को वहां उसके कपड़े भी मिले थे, जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि मुकेश ने बेतवा नदी में छलांग लगा दी होगी। दो दिन तक पुलिस व गोताखारों की टीम बेतवा नदी में मुकेश की तलाश भी की थी, लेकिन पता नहीं चला था। माना जा रहा है कि मुकेश कार व कपड़े बेतवा नदी के पास छोड़ने के बाद ट्रेन से भाग गया था।
प्यार में मिला धोखा तो की हत्या

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्यार में धोखा मिलने पर उसने अनीता की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही अमल में ला रही है।’
यह थी घटना

नवाबाद में तालपुरा के अंबेडकर नगर की अनीता चौधरी (40) झांसी की पहली ऑटो ड्राइवर थीं। वह अधिकतर रात के समय ही ऑटो चलाती थी और दिन में घर का काम करती थी। रविवार चार जनवरी की रात अनीता घर से निकली थीं। देर रात करीब दो बजे फोन आया कि स्टेशन रोड पर सुकुवां-ढुकुवां कॉलनी के पास अनीता लहूलुहान हालत में पड़ी है। ऑटो सड़क पर पलटी है। हादसे में अनीता की मौत हो चुकी थी। परिवार के लोगों का आरोप था कि अनीता की हत्या हुई है। ‍उसके सिर्फ सिर में चोट है।
अनीता का मंगलसूत्र, कान-नाक के गहने, पायल और मोबाइल फोन गायब था। प्रथम दृष्टया पुलिस सड़क दुर्घटना ही मान रही थी। सोमवार को जब पोस्टमॉर्टम हुआ और शाम को रिपोर्ट आयी तब उसमें अनीता के गले में गोली फंसी मिली तो हत्या की पुष्टि हुई। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रेमनगर कब्रिस्तान के पास रहने वाले मुकेश झा, उसके पुत्र शिवम झा व बहनोई मनोज झा के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने शिवम व मनोज को हिरासत में ले लिया था। मुकेश घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, इस पर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने मुख्य आरोपी मुकेश झा पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460066

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com