deltin33 • The day before yesterday 18:27 • views 76
हरियाणा में भाकियू का बड़ा एलान
जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा में किसान आंदोलन की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष रतन सिंह मान शनिवार को भिवानी पहुंचे, जहां उन्होंने किसान और मजदूरों को आगामी आंदोलन का निमंत्रण दिया।
किसानों-मजदूरों की अनदेखी का आरोप
किसान नेता राकेश आर्य निमड़ीवाली के भिवानी स्थित फॉर्म हाउस पर आयोजित इस बैठक में संगठन की मजबूती और किसान हितों को लेकर आर-पार की लड़ाई का रोडमैप तैयार किया गया। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष रतन सिंह मान ने कहा कि सरकार किसान और मजदूर की अनदेखी कर रही है।
सरकार को किसान आंदोलन की चेतावनी
इस दौरान रतन सिंह मान ने कहा कि किसानों और मजदूरों की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा। 2026 का साल किसान और मजदूर अधिकारों की रक्षा का वर्ष होगा। उन्होंने कहा कि इस बार एमएसपी व खरीद गारंटी कानून, किसान व मजदूरों को कर्ज के जाल से पूरी तरह मुक्त करने और सीड एक्ट व बिजली एक्ट को तुरंत वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा।
जींद के शहीद स्मारक से होगी शुरुआत
इस किसान आंदोलन शुरुआत 26 जनवरी को जींद के शहीद स्मारक से होगी, उस दौरान हजारों ट्रैक्टरों के साथ परेड निकाली जाएगी। जींद के गांव गुलकनी स्थित बलिदानी स्मारक पर तिरंगा फहराया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम की अगुवाई राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह करेंगे।
\“किसान-मजदूर ट्रैक्टरों से पहुंचेंगे जींद\“
किसान नेता राकेश आर्य ने कहा कि भिवानी से भारी संख्या में किसान और मजदूर ट्रैक्टरों के साथ जींद पहुंचेंगे। इस मौके पर जींद जिला प्रधान बिंदर नंबरदार, हांसी प्रधान सत्येन्द्र श्योराण कौथ, सुमेर कुंडू, सुरेन्द्र सांगवान करनाल प्रधान, ओम नंबरदार चरखी, अनिल बैंदा हिसार, करतार गिल, वीरभान गिल, महेंद्र, सदानंद सरस्वती, जगदीश श्योराण बारवास भी मौजूद रहे। |
|