वैष्णो देवी धाम में श्रद्धालुओं को मिलेगी हाई क्लास सुविधा (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, कटड़ा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ सचिन वैश्य ने श्रद्धालुओं के लिए कई नई परियोजनाओं की घोषणा की है। इनमें अंतरराष्ट्रीय धार्मिक संग्रहालय, 2026 तक आधुनिक निकासी द्वार और मार्च 2027 तक न्यू वैष्णवी भवन शामिल हैं।
बोर्ड यात्रा को बढ़ावा देने और सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दे रहा है, जिसमें ऑनलाइन सेवाएं और शंकराचार्य मंदिर का निर्माण भी शामिल है। इसका उद्देश्य अधिक श्रद्धालुओं को आकर्षित करना है।
यात्रियों की संख्या में इजाफा
गौरतलब है कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड बीते 40 सालों से वैष्णो देवी धाम की देखरेख का जिम्मा संभाले हुए है। मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन हो या फिर श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं की बात हो, श्राइन बोर्ड हर तरह से एक्टिव मोड में रहता है। यही वजह है कि वैष्णो देवी धाम में यात्रा के दौरान सुविधाओं में हुई बढ़ोतरी से यात्रियों की संख्या में भी लगातार इजाफा देखने को मिला है।
एक करोड का आंकड़ा कब?
आंकड़ों के अनुसार, साल 2012 में सर्वाधिक एक करोड चार लाख के करीब श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा करने पहुंचे थे, लेकिन विभिन्न घटनाओं के कारण बीते 15 सालों से थोड़ा ठहराव आ गया और आज तक वैष्णो देवी की यात्रा का आंकड़ा एक करोड़ की संख्या को पार नहीं कर पाया है।
मां वैष्णो देवी की यात्रा एक बार फिर दिन प्रतिदिन साल दर साल बढ़े, श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं प्राप्त हो और श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की दिव्यता के साथ ही धार्मिक अनुभूति निरंतर प्राप्त कर सकें, इसे लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा लगातार नए विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
सुविधाओं में की जा रही बढ़ोतरी
श्राइन बोर्ड के सीईओ सचिन कुमार वैश्य ने बताया कि जारी वर्ष में श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी भवन परिसर में स्काईवॉक की तरह नया आधुनिक निकासी मार्ग प्राप्त होगा। भवन पर करीब 24.20 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा न्यू वैष्णवी धाम भी श्रद्धालुओं को जल्द ही समर्पित होगा। इस आधुनिक इमारत में कमरों के साथ ही डॉरमेट्री बेडस, शौचालय, स्नानागार तथा भोजनालय भी श्रद्धालुओं को उपलब्ध होंगे।
इसके साथ ही आधार शिविर कटड़ा में त्रिकूट पर्वत की शंकराचार्य चोटी पर बीते करीब साढ़े तीन दशकों से बन रहे विशाल शंकराचार्य मंदिर का निर्माण कार्य आगामी 2 वर्षों में पूर्ण होगा। देश भर में संदेश दिया जा रहा है कि बिना किसी परेशानी के श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा करें। सामूहिक प्रयास से मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ोतरी होगी। |
|