कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थी बेंच-डेस्क पर बैठकर करेंगे पढ़ाई।
संवाद सूत्र, सीतापुर। प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा तीन से लेकर पांच तक के विद्यार्थियों को टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती थी। इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। ऐसे विद्यार्थियों के लिए डेस्क-बेंच की सुविधा शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएगी। शासन ने विद्यालयों में फर्नीचर की खरीद के लिए धनराशि अवमुक्त कर दी है। जैम पोर्टल के माध्यम से फर्नीचर की खरीद सुनिश्चित की जाएगी।
जिले में 3511 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें चार लाख 78 हजार विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें 2355 प्राथमिक, 542 उच्च प्राथमिक, 614 कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें उच्च प्राथमिक व कंपोजिट में पहले से फर्नीचर की व्यवस्था है।
705 प्राथमिक विद्यालय ऐसे थे, जिनमें कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इससे विद्यार्थी जमीन पर टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करते हैं।
सर्दी के मौसम में विद्यार्थियों को काफी असुविधा होती है। इस कारण विद्यार्थियों का ठहराव भी प्रभावित होता है। डेस्क बेंच की सुविधा मिलने के बाद पढ़ाई में सुविधा हो जाएगी।
705 प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा तीन से पांच तक के 51,961 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इन विद्यालयों में फर्नीचर खरीद के लिए 1233 लाख रुपये शासन ने स्वीकृत कर दिए हैं। इससे 17,565 डेस्क-बेंच की खरीद की जाएगी।
पहले चरण में 881 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। दूसरे चरण का पैसा भी शीघ्र जारी कर दिया जाएगा। फर्नीचर की व्यवस्था होने के बाद इन विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी सहूलियत होगी।
इन विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था होने के बाद शत प्रतिशत परिषदीय विद्यालय सुविधा से संतृप्त हो जाएंगे। शेष विद्यालयों में पहले से ही फर्नीचर है।
कुछ विद्यालय फर्नीचर की सुविधा से वंचित थे। शासन से धनराशि मिलते ही संबंधित विद्यालयों में फर्नीचर की खरीद सुनिश्चित करवाई जाएगी। -अखिलेश प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी। |
|