LHC0088 • Yesterday 12:26 • views 239
1 से 8वीं कक्षा के छात्रों की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी (प्रतिकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, हिसार। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से 8वीं कक्षा के 77.77 हजार विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 11 मार्च से परीक्षा शुरू होने जा रही है। सुबह साढ़े 8 बजे से 11 बजे तक परीक्षा लेने का समय रहेगा।
स्कूल संचालकों और शिक्षकों से अपील
स्कूल संचालकों को आदेश दिया गया है कि वह विद्यालय स्तर पर सीसीडब्ल्यूएफ-एग्जाम व अन्य फंड खर्च कर वार्षिक परीक्षा ले सकते हैं। साथ ही शिक्षकों को आदेश मिले हैं कि वे शीतकालीन छ़ुट्टियां जैसे ही खत्म हो पाठ्यक्रम पूरा कर रिवीजन पर जोर दे दें। साथ ही विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी परेशानियां भी जाने।
ताकि पढ़ाई के दौरान उन्हें कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। विशेष बात है कि पहली से 8वीं कक्षा की पूरक मूल्यांकन परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है, यह अप्रैल महीने से शुरू होगी।
11-12 मार्च को 6, 7 व 8वीं का एग्जाम
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी शेड्यूल में 11 मार्च को कक्षा 6 से 8वीं के विद्यार्थी एग्जाम देंगे। कक्षा 6 का हिंदी, कक्षा 7वीं का अंग्रेजी व कक्षा 8 का गणित विषय की परीक्षा होगी। इसी प्रकार 12 मार्च को कक्षा 6 के विद्यार्थी अंग्रेजी, कक्षा 7वीं के विज्ञान व कक्षा 8वीं के विद्यार्थी हिंदी विषय की परीक्षा देंगे।
जबकि 13 मार्च को कक्षा पहली से 5वीं कक्षा के विद्यार्थी अंग्रेजी विषय और कक्षा 6 के विद्यार्थी संस्कृत, पंजाबी व उर्दू, कक्षा 7वीं के विद्यार्थी गणित व कक्षा 8वीं के विद्यार्थी अंग्रेजी विषय की परीक्षा देंगे।
शिक्षा निदेशालय ने पहली से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। साथ ही पूरक मूल्यांकन परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। वार्षिक परीक्षा 11 मार्च से शुरू होगी जबकि पूरक मूल्यांकन परीक्षा अप्रैल माह में ली जाएगी। - रामरतन, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, हिसार। |
|