search

Bihar Jamin Registry: अब रविवार को भी करा सकेंगे जमीन की रजिस्ट्री, 1 महीने के लिए नई व्यवस्था लागू

cy520520 Yesterday 18:26 views 419
  



जागरण संवाददाता, जहानाबाद। बिहार सरकार के राजस्व हित एवं जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब जनवरी माह के प्रत्येक रविवार को निबंधन कार्यालय खुलेगा और जमीन की रजिस्ट्री होगी। इसके अलावा, सरकार के घोषित अवकाश के दिनों में भी निबंधन कार्यालय खोले जाने का निर्देश मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने जारी किया है।

राष्ट्रीय अवकाश को छोड़कर निबंधन कार्यालय को अन्य कार्य दिवसों की भांति खोले जाएगा। यह सुविधा केवल जनवरी महीने के लिए लागू होगी। अवकाश के दिनों में सामान्य कार्य दिवसों की भांति दस्तावेजों का निबंधन किया जाएगा।

विभाग के इस फैसले से कार्य दिवसों में होने वाली भीड़ कम होगी। अवकाश के दिनों में कार्य करने वाले कर्मियों को क्षतिपूर्ति अवकाश किसी अन्य कार्य दिवस को बारी-बारी से इस प्रकार देय होगा कि किसी भी दिन निबंधन कार्य बाधित न हो।

आदेश मिलते ही अवर निबंधन पदाधिकारी ऋषि कुमार सिन्हा ने जमीन खरीद बिक्री करने वालों की सुविधा का ख्याल रखते हुए कार्यालय के कर्मियों, कम्प्यूटर ऑपरेटर को अवकाश के दिन कार्यालय में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 72.61 करोड़ लक्ष्य दिया गया है। अब तक लक्ष्य का 54.29 प्रतिशत राजस्व अर्जित कर लिया गया है।

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व वसूली के मामले में निबंधन कार्यालय ने अपने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 106 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया था। विभाग द्वारा निबंधन कार्यालय को 57.22 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था। निबंधन विभाग के अधिकारियों ने लक्ष्य प्राप्ति के लिए एक रणनीति के तहत कार्य करते हुए 61 करोड़ 14 लाख 44 हजार रुपये राजस्व की वसूली की थी।

वित्तीय वर्ष 2023 -24 में 49 करोड़ लक्ष्य दिया गया था, लेकिन 11229 दस्तावेज की खरीद बिक्री में लगभग 30 करोड़ ही लक्ष्य प्राप्त हो सका था। निबंधन कार्यालय में शादी विवाह का पंजीकरण के अलावा जमीन खरीद बिक्री की सारी प्रक्रिया डिजिटल हो गई है। आने वाले समय में स्टांप भी आनलाइन मिलने लगेंगे।

ऑनलाइन स्टांप मिलने पर वेंडरों से जमीन खरीद बिक्री करने वालों को स्टांप लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। निबंधन विभाग द्वारा ऑनलाइन डीड की भी व्यवस्था की गई है। इसकी जानकारी के लिए हेल्पलाइन सेंटर भी कार्यालय परिसर में खोला गया है।

निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि वैसे जमीन विक्रेता जो कार्यालय आने से असमर्थ हैं उनके घर पर भी जाकर इकरारनामा का कार्य किया जाता है। कागजात की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्यालय की एक टीम जमीन विक्रेता के घर पर जाकर इकरारनामा तैयार करती है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145434

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com