जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। दहेज में कार व एक लाख रुपये न मिलने पर युवक ने पत्नी को तलाक दे दिया। डेढ़ वर्ष के बेटे साथ पत्नी को घर से निकाल दिया। महिला की तहरीर पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई। तिलहर के एक मुहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर दी। बताया करीब चार वर्ष पहले उसका निकाह हुआ था।
आरोप है कि पति व अन्य ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। एक लाख रुपये व बाइक की मांग कर रहे थे। मायके वालों ने जब आर्थिक स्थिति का हवाला देकर मांग पूरी करने से इनकार कर दिया तो पति, सास, देवर, ननद आदि ने मारपीट शुरू कर दी। कई बार पंचायत भी हुई लेकिन उसके बाद भी ससुराल वाले प्रताड़ित करना बंद नहीं कर रहे थे। सोमवार को डेढ़ वर्ष के बेटे के साथ उसे घर से निकाल दिया गया। इसके बाद पति ने उसे तलाक दे दिया।
तीन तलाक को लेकर सख्त कानून बनने के बाद भी जिले में आये दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। सीओ ज्योति यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत करवा दी गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई कराई जाएगी।
केस एक
निगोही के एक मुहल्ला निवासी महिला को 20 अप्रैल में पति ने कार न मिलने पर तलाक दे दिया था।अगले दिन पति ने दूसरा निकाह कर लिया था।
केस दो
पुवायां क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का निकाह सिंधौली क्षेत्र में हुआ था।दहेज में कार व दो लाख रुपये न मिलने पर 13 जनवरी 2024 को पति ने उसे तलाक दे दिया। 17 फरवरी को प्राथमिकी पंजीकृत की गई।
केस तीन
सेहरामऊ दक्षिणी कस्बा निवासी महिला का हरदोई के पिहानी क्षेत्र निवासी युवक से निकाह हुआ था। दिसंबर 2023 में दहेज में दो लाख रुपये व अपाचे बाइक न मिलने पर पति ने तलाक दे दिया था।
केस चार
सिंधौली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने 16 नवंबर 2023 को प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी। महिला के चार बच्चे होने के बाद भी उसके पति ने दूसरा निकाह करने के लिए तलाक दे दिया था। |
|