search

दरभंगा में हवाई यातायात बेपटरी, हैदराबाद फ्लाइट को वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा

Chikheang Yesterday 18:26 views 799
  

इसमें जागरण आर्काइव से तस्वीर लगाई गई है।  



संवाद सहयोगी, दरभंगा । बढ़ते ठंड और घने कोहरे की वजह से एक बार फिर हवाई यातायात को बेपटरी करने लगा है। शुक्रवार को दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के बीच हवाई सफर करने वाले यात्री एयरपोर्ट पहुंच चुके थे। लेकिन मौसम अपनी मिजाज बदलने को तैयार नहीं थी।

जब दोपहर बाद मौसम में थोड़ी से गर्माहट आने के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद से कुछ ही समय के अंतराल में यात्री को लेकर विमान दरभंगा के लिए उड़ान भर दिया था। जब फ्लाइट दरभंगा के आस पास पहुंचने लगी तो मौसम की खराब हो रही थी।

एयरपोर्ट के आस पास में दृश्यता में कमी दर्ज की जा रही थी। इससे यात्री से भरा विमान को आसमान में बदलाव की प्रतीक्षा कराई जा रही थी। जब मौसम में बदलाव आने पर दृश्यता बढ़ी। इसके बाद पहले दिल्ली से पहुंचे अकासा और मुंबई वाली इंडिगो की फ्लाइट को एक के बाद एक कर फ्लाइटों का लैंडिंग शुरू होने लगी।

इसी बीच कोलकाता और मुंबई से यात्री को लेकर विमान दरभंगा पहुंच गए थे। पहले से एप्रन में खड़े विमान को टेक आफ के इंतजार में विमान को कुछ देर के लिए आसमान में चक्कर लगाना पड़ा। इसी बीच मुंबई से अकासा , हैदराबाद से इंडिगो और दिल्ली से स्पाइसजेट कंपनी की विमान यात्री को लेकर दरभंगा पहुंची।

जबकि एप्रन में पहले से दो विमान खरे होने की वजह से फ्लाइट को नीचे उतारने की पायलट को अनुमति नहीं मिली। इसके बाद तीनों विमानों को चक्कर लगाने की नौबत आ गई। मुंबई वाली अकासा की फ्लाइट को डेढ़ घंटा तो दिल्ली से यात्री से भरा विमान को आधा घंटा और हैदराबाद वाली विमान को एक घंटा तक आधे रास्ते में चक्कर खाना पड़ा।

  इस दौरान ढलते दिन के साथ दो बजे के बाद दृश्यता लगातार एयरपोर्ट के आस पास कम होने लगी। जिस कारण हैदराबाद वाली यात्री से भरा इंडिगो की विमान को तीन बजे में इमर्जेंसी लैंडिंग वाराणसी में कराया गया। जिसमें एक सौ से अधिक यात्री सवार होने की बात कही जा रही है।

विमान में सवार सभी यात्री देर शाम तक वाराणसी एयरपोर्ट पर फंसे रहे। शाम को  फिर सभी यात्री को लेकर वापस हैदराबाद ले जाकर उतरना पर गया। वहां से विमान अब शुक्रवार को सभी यात्री को लेकर दरभंगा पहुंचाएगा।

इधर हैदराबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दरभंगा एयरपोर्ट पर फ्लाइट की प्रतीक्षा में खड़े यात्रियों के बीच अचानक फ्लाइट को डाइवर्ट कर दिए जाने की वजह से कुछ देर के लिए हड़कंप मच गई।

सभी यात्री आधे घंटे यात्रा बाधित होने से नाराज हो उठे और आधे घंटे तक इंडिगो के प्रतिनिधियों पर खराब सेवा देने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे थे। इसके बाद सभी यात्री को अगले तिथि में टिकट को रि-शेड्यूल कर एयरपोर्ट से वापस भेज दिया।

नजदीक के यात्री घर के लिए वापस चले गए। जानकारी के अनुसार दिल्ली से दरभंगा आनेवाली अकासा की फ्लाइट क्यूपी 1405 निर्धारित समय 10:50 बजे से दो घंटा विलंब से 12:50 बजे पहुंची।

मुंबई से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 334 निर्धारित समय 12 बजे से 48 मिनट विलंब से 12:48 बजे पहुंची। कोलकाता से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई7234 निर्धारित समय 12:20 बजे से दो घंटा चार मिनट विलंब से 2:24 बजे पहुंची। मुंबई से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई628 निर्धारित समय 12:45 से 50 मिनट विलंब से 1:35 बजे पहुंची।

मुंबई से दरभंगा आनेवाली अकासा की फ्लाइट क्यूपी 1529 निर्धारित समय 1:20 बजे से एक घंटा 35 मिनट विलंब से 2:55 बजे पहुंची। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 495 निर्धारित समय 2:10 बजे से आठ मिनट विलंब से 2:18 बजे पहुंची। दिल्ली से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई360 निर्धारित समय 3:10 बजे पंद्रह मिनट विलंब से 3:25 बजे पहुंची।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149530

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com