नाबालिग चलाते मिले वाहन तो मालिक व अभिभावक पर करें कार्रवाई।
जागरण संवाददाता, पडरौना। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु को शून्य करने को लेकर एसपी केशव कुमार की अध्यक्षता में सीओ व थाना प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें यातायात नियमों के पालन को लेकर नागरिकों को जागरूक करने और उल्लंघन पर सख्त कदम उठाए जाने को कहा गया।
एसपी ने कहा कि को. हाटा, कसया, को. पडराैना, तुर्कपट्टी, तमकुहीराज, रामकोला, नेबुआ-नौरंगिया, कप्तानगंज व अहिरौली बाजार सहित नौ थाना क्षेत्र सर्वाधिक दुर्घटना वाले थाना क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं।
समीक्षा में पाया गया कि अधिकांश हादसे तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाने, हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने, ओवरलोडिंग तथा गलत दिशा में वाहन चलाने के कारण हो रहे हैं। इस पर नियंत्रण पाने के लिए नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाए।
प्रमुख चौराहों, ब्लैक स्पाट, हाईवे पर पुलिस बल की तैनाती और बढ़ाएं। सीसी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जाए। एसपी ने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि चार पहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट और दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य रूप से जांची जाए।
अगर नाबालिग वाहन चलाते मिलें तो वाहन मालिक और अभिभावकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए। सुरक्षित यातायात के प्रति लोगों को जागरूक भी करें। स्कूल, कॉलेज और प्रमुख बाजारों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। पंफलेट, बैनर और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी लोगों को नियमों की जानकारी दी जाए।
सीओ कसया कुंदन कुमार सिंह, सदर डॉ.अजय कुमार सिंह, खड्डा वीरेंद्र सिंह, तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह, सीओ लाइन जयंत यादव, पीआरओ उपेंद्र कुमार सहित सभी थानेदार मौजूद रहे। |