search

क्या सेक्शुअली एक्टिव होने के बाद भी काम करती है HPV वैक्सीन? डॉक्टर ने दिए 10 जरूरी सवालों के जवाब

cy520520 Yesterday 17:56 views 474
  

HPV से जुड़े वो 10 सवाल जिनके जवाब हर किसी को पता होने चाहिए (Image Source: Jagran)  



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा वायरस है जो इतनी \“खामोशी\“ से फैलता है कि अक्सर लोगों को इसके बारे में तब पता चलता है जब यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का रूप ले लेता है? जी हां, हम HPV (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) की बात कर रहे हैं।

डॉ. पुनीत राणा अरोड़ा (स्त्री रोग एवं आईवीएफ विशेषज्ञ CIFAR, गुरुग्राम) की मानें, तो यह इतना सामान्य है कि सेक्शुअली रूप से एक्टिव लगभग हर व्यक्ति अपनी जिंदगी में कभी न कभी इसका शिकार होता है। हालांकि, घबराने की बात नहीं है क्योंकि सही जानकारी ही इससे बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।

नीचे दिए गए 10 सवालों के जरिए आसान भाषा में जानिए कि आखिर HPV क्या है, यह कैसे आपको नुकसान पहुंचा सकता है और आप समय रहते इससे अपनी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं।

  

(Image Source: Freepik)
1) HPV क्या है और यह कितना सामान्य है?

HPV (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) 200 से अधिक संबंधित वायरसों का एक समूह है। इनमें से कुछ वायरस हानिरहित होते हैं, जबकि कुछ \“हाई-रिस्क\“ होते हैं। यह इन्फेक्शन बेहद सामान्य है; असल में, ज्यादातर लोग जो सेक्शुअली एक्टिव हैं, वे अपने जीवन में कभी न कभी HPV इन्फेक्शन का शिकार जरूर होते हैं।
2) HPV कैसे फैलता है और इसे सेहत के लिए चिंता क्यों माना जाता है?

यह वायरस मुख्य रूप से स्किन-टू-स्किन के सेक्शुअल कॉन्टैक्ट से फैलता है, जिसमें वेजाइनल, एनल और ओरल सेक्स शामिल हैं। यह एक गंभीर चिंता का विषय इसलिए है क्योंकि हाई-रिस्क वाले HPV वायरस शरीर में चुपचाप रह सकते हैं और बिना किसी शुरुआती लक्षण के बाद में कैंसर का कारण बन सकते हैं।
3) HPV से किस प्रकार के कैंसर या बीमारियां जुड़ी हैं?

HPV का संबंध कई तरह के कैंसर से है, जैसे कि सर्वाइकल, एनल, ओरोफेरीन्जियल, पेनाइल, वल्वर और वेजाइनल कैंसर। इसके अलावा, यह जेनिटल वार्ट्स और एक दुर्लभ स्थिति जिसे \“रिकरंट रेस्पिरेटरी पैपिलोमेटोसिस\“ कहते हैं, का कारण भी बन सकता है, जो श्वास नली को प्रभावित करती है।

  

(Image Source: Freepik)
4) HPV वैक्सीन लगवाने की सही उम्र क्या है?

HPV वैक्सीन लगवाने की सही उम्र 9 से 12 वर्ष के बीच है। यह टीका वायरस के संपर्क में आने से पहले सबसे अच्छा काम करता है। कम उम्र में टीका लगवाने से शरीर में स्ट्रॉन्ग इम्यून रिस्पॉन्स बनता है और सेक्शुअल एक्टिविटीज शुरू होने से पहले ही यह सुरक्षा प्रदान कर देता है।
5) अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की कितनी डोज जरूरी हैं?

9 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को वैक्सीन की दो डोज की जरूरत होती है, जिनमें 6 से 12 महीने का अंतर होना चाहिए। वहीं, 15 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के लोगों या इम्युनिटी कमजोर है, उन्हें पूरी सुरक्षा के लिए छह महीने की अवधि में तीन डोज लेने की जरूरत होती है।

  

(Image Source: Freepik)
6) क्या जो वयस्क पहले से सेक्शुअली एक्टिव हैं, उन्हें भी वैक्सीन से फायदा हो सकता है?

जी हां, सेक्शुअली एक्टिव एडल्ट्स को भी इस वैक्सीन से फायदा मिल सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हो सकता है कि वे अब तक वैक्सीन द्वारा कवर किए गए सभी प्रकार के HPV वायरस के संपर्क में न आए हों। हालांकि, यह याद रखना जरूरी है कि वैक्सीन भविष्य के संक्रमणों को रोकती है, लेकिन यह पहले से मौजूद संक्रमण का इलाज नहीं करती।
7) क्या वैक्सीन के कोई गंभीर जोखिम हैं या किसी को इसे लगवाने से बचना चाहिए?

इस वैक्सीन से गंभीर जोखिम होना बहुत दुर्लभ है। ज्यादातर साइड इफेक्ट्स बहुत हल्के होते हैं, जैसे बाजू में दर्द या हल्का बुखार। हालांकि, जिन लोगों को वैक्सीन के कॉम्पोनेंट्स से सीवियर एलर्जी है या जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं, उन्हें यह टीकाकरण टाल देना चाहिए या नहीं लगवाना चाहिए।
8) क्या सिर्फ अच्छी हाइजीन HPV से बचा सकती है?

नहीं, यह सच नहीं है। गुड हाइजीन HPV को नहीं रोक सकती, क्योंकि यह वायरस गंदगी से नहीं, बल्कि स्किन टू स्किन के सेक्शुअल कॉन्टैक्ट से फैलता है। कंडोम का यूज इस रिस्क को कम जरूर करता है, लेकिन यह भी HPV के खिलाफ पूरी तरह से सुरक्षा (100% प्रोटेक्शन) प्रदान नहीं करता।

  

(Image Source: Freepik)
9)अगर किसी ने कम उम्र में वैक्सीन नहीं लगवाई, तो उन्हें अब क्या करना चाहिए?

अगर किसी ने बचपन में टीका नहीं लगवाया है, तो उन्हें वयस्क होने पर भी जल्द से जल्द टीका लगवा लेना चाहिए। आमतौर पर 26 वर्ष की आयु तक \“कैच-अप\“ वैक्सीनेशन की सिफारिश की जाती है। कभी-कभी डॉक्टर से सलाह लेने के बाद 45 वर्ष की आयु तक भी यह टीका लगवाया जा सकता है।
10) क्या HPV वैक्सीन का फर्टिलिटी या सेक्शुअल हेल्थ पर कोई असर पड़ता है?

नहीं, HPV वैक्सीन का सेक्शुअल हेल्थ या हार्मोन्स पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है। इसके विपरीत, यह HPV से होने वाले कैंसर को रोककर, भविष्य में फर्टिलिटी और लॉन्ग टर्म रिप्रोडक्टिव हेल्थ को सपोर्ट करने में मदद करती है।

यह भी पढ़ें- सेक्शुअली एक्टिव हैं, तो जरूर कराएं ये STI Tests, वरना जानलेवा साबित हो सकती है आपकी लापरवाही

यह भी पढ़ें- सर्वाइकल कैंसर से हर 7 मिनट में हो रही एक महिला की मौत, डॉक्टर ने बताया कैसे लगाएं शुरुआती स्टेज में पता
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145434

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com