जागरण संवाददाता, लखनऊ। घर बनाना थोड़ा और महंगा हो गया है। क्योंकि कॉलम, छत, लिंटर, बीम में प्रयोग होने वाली सरिया के दाम में जबरदस्त बढ़ोत्तरी जो हो गई है। सरिया 52 से बढ़कर 57 रुपये प्रति किलो हो गई है। आठ एमएम की सरिया 57 से बढ़कर 59 रुपये रुपये प्रति किलो हो गई है।
आठ एमएम की सरिया का सबसे अधिक प्रयोग होता है, इसकी रिंग बनाई जाती हैं। वहीं सीमेंट के दामों को लेकर संशय हैं। कुछ ट्रेडर्स ने पांच रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं। वहीं कुछ नामी कंपनियां अपनी सीमेंट के प्रति बैग पर दस रुपये प्रति बढ़ाने के लिए दबाव बना रही है। उधर पौना इंच की गिट्टी के दाम जरूर स्थिर है। यह 52 से 53 रुपये प्रति फीट बिक रही हैं।
उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम मूर्ति गुप्ता ने बताया कि सरिया के दाम बढ़ गए हैं लेकिन इसके दाम बहुत अधिक दिनों तक इतने नहीं रहेंगे। सरिया दो से तीन रुपये प्रति किलाे सस्ती हो सकती है। वहीं सीमेंट सभी ब्रांड की दस रुपये प्रति बैग कंपनियां बढ़ाने का दबाव बना रही है। बाजार में इस समय सीमेंट की खपत कम है, इसलिए बहुत अधिक दबाव बनाने में कंपनियां सफल नहीं हो पा रही है। भविष्य में सीमेंट के दाम बढ़ जरूर सकते हैं।
वहीं ईंट जो सात से साढ़े सात हजार रुपये की प्रति हजार मिल रही थी, वह पौने आठ से आठ रुपये प्रति हजार तक पहुंच गई है। अच्छी मौरंग प्लास्टर वाली 60 रुपये से 62 रुपये प्रति फीट तक पहुंच रही है। वहीं स्लैब वाली मौरंग 58 रुपये प्रति फीट है। बालू के दाम जो 20 रुपये प्रति फीट तक बिक रही थी, इसके दाम 21 से 22 रुपये प्रति फीट हैं। पौना इंच की कबराई गिट्टी के दाम स्थिर हैं और जीरा गिट्टी 43 रुपये प्रति फीट हैं। इनके दाम में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
गुप्ता के मुताबिक सीमेंट एसीसी 370, प्रिज्म 350, अलट्रा टेक 360, बिरला सम्राट 340, मईसेम 350 रुपये में चल रही है। बता दें कि सीमेंट का उपयोग घर बनाने में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। |