अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे श्वान के हमले का शिकार हुए लोग।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। उज्जैन जिले के महिदपुर नगर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को एक पागल श्वान ने नगर के विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ हमला कर करीब 40 लोगों को काट लिया, जिससे पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया। घायलों को स्वजन और स्थानीय नागरिकों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार टेंशन चौराहा, कीर्तनिया बाखल और आसपास के मोहल्लों में उक्त कुत्ते ने राहगीरों को निशाना बनाया। घोड़ा पछाड़ और मोती बाजार क्षेत्र में सबसे अधिक लोग इसके शिकार बने। सुबह से लेकर रात तक करीब 40 लोग डॉग बाइट के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे।
घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका की टीम अलर्ट मोड पर आ गई। स्वच्छता निरीक्षक उमेश दावरे के नेतृत्व में टीम ने देर रात कार्रवाई करते हुए पागल श्वान को पकड़ लिया। नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार पकड़े जाने के दौरान श्वान की मौत हो गई।
दिसंबर से अब तक 230 से ज्यादा डॉग बाइट के मामले
यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले जूनी कोर्ट क्षेत्र और आसपास के इलाकों में भी एक पागल कुत्ते द्वारा छह से अधिक लोगों को काटे जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, पिछले सात दिनों में करीब 80 लोग डॉग बाइट के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे हैं, जबकि दिसंबर माह से अब तक नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 230 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों को मिलेगा ‘ग्रीन मील’ अनुभव, वंदे भारत समेत प्रीमियम ट्रेनों में बायोडिग्रेडेबल थालियों में भोजन परोसने की तैयारी
झुंड में घूम रहे कुत्ते
आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से नगरवासी भय के साए में जीने को मजबूर हैं। छोटे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और राहगीर सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। कई मोहल्लों में कुत्तों के झुंड खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं, जिससे आए दिन हमले हो रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि बच्चों का स्कूल जाना, महिलाओं का बाहर निकलना और बुजुर्गों का टहलना जोखिम भरा हो गया है।
प्रशासन ने दिए निगरानी के निर्देश
नगर पालिका सीएमओ राजा यादव ने बताया कि पागल श्वान द्वारा हमले की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया और रात में उसे पकड़ लिया गया। अन्य आवारा श्वानों पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं, महिदपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. एम.एस. रामपुरे ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के करीब 40 डॉग बाइट पीड़ितों का अस्पताल में उपचार किया गया है।
स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका और संबंधित विभागों से आवारा कुत्तों की समस्या पर जल्द ठोस कार्रवाई की मांग की है, ताकि शहरवासियों को इस डर से राहत मिल सके। |