ज्योति अधिकारी। सौ. इंटरनेट
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। उत्तराखंड की संस्कृति, देवी-देवताओं और कुमाऊं की महिलाओं ज्योति अधिकारी के खिलाफ टिप्पत्तिजनक करने वाली ब्लॉगर ज्योति अधिकारी को पुलिस ने बयान दर्ज कराने के बाद गिरफ्तार किया। उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दराती लहराने समेत पांच धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। हल्द्वानी की जूही चुफाल ने तहरीर में बताया कि ज्योति ने सार्वजनिक सभा में अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। पुलिस ने ज्योति से साढ़े पांच घंटे पूछताछ की। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
ऊंचापुल हिम्मतपुर मल्ला निवासी जूही चुफाल ने मुखानी थाना में दी तहरीर में कहा कि इंटरनेट मीडिया में प्रसारित वीडियो में हल्द्वानी की ब्लागर ज्योति अधिकारी पब्लिक प्लेस पर एक दराती को लहराते हुए प्रदेश की महिलाओं, संस्कृति व उत्तराखंड के देवी देवताओं पर बेहद अपमानजनक कथन, टिप्पणी व भद्दी भाषा का प्रयोग कर रही थी। कहा कि आरोप है कि वीडियो में कुमाऊं की महिलाओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की गईं, जिससे समाज में गलत संदेश गया है। इस घटना के बाद महिलाओं और आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त है। इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने ज्योति अधिकारी के घर नोटिस देकर उसे मुखानी थाने में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया। जहां करीब चार घंटे तक उसके बयान लिए गए। मुखानी थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर ज्योति पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- ब्लॉगर ज्योति अधिकारी की बढ़ीं मुश्किलें, हल्द्वानी के बाद रुद्रपुर में केस दर्ज; देवी-देवताओं और महिलाओं का किया था अपमान |