छोटे बकायेदारों पर FIR, करोड़ों वाले विभाग पर नरमी
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिजली विभाग महज कुछ हजार रुपये बकाया होने पर एफआईआर करने का आदेश दे रहा है, लेकिन सरकारी महकमा पर करोड़ों बाकी है तो उस पर मेहरबानी दिखा रहा है। जिले में गुरुवार को रामदयालु स्थित बिजली सर्किल कार्यालय में विद्युत अधीक्षण अभियंता (एसई) पंकज राजेश की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में मुजफ्फरपुर समेत सर्किल के शिवहर, सीतामढ़ी में करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया होने की बात सामने आई। वहीं, दूसर तरफ पंचायत राज विभाग के अंतर्गत सभी कार्यालयों के बिजली बिल विगत छह माह से करोड़ों में बाकी है, इसके बावजूद सिर्फ पत्राचार करके खानापूर्ति की जा रही है।
मुजफ्फरपुर समेत सर्किल में आने वाले जिलों में शामिल शिवहर, सीतामढ़ी में जहां 13 करोड़ से अधिक का बकाया राशि है तो वहीं पंचायत राज विभाग के कार्यालयों से नौ करोड़ का बकाया महीनों से बाकी है।
विभाग से भुगतान की प्रक्रिया बहुत धीमी:
पंचायत राज विभाग के अंतर्गत सभी कार्यालय, पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन और नल जल योजना का आठ करोड़ 89 लाख 22 हजार 99 रुपये बिजली का बिल बकाया है। इसके भुगतान की प्रक्रिया बहुत धीमी है। विद्युत कार्यपालक अभियंता पश्चिमी मो. साजिद हुसैन ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) को 16 सेक्शनों में बकाया बिल की पूरी सूची भेजकर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है।
इसमें 32 लाख 10 हजार 490 रुपये कार्यालय, पंचायत भवन और पंचायत सरकार भवनों पर बकाया है। इसके अलावा आठ करोड़ 57 लाख 11 हजार 609 रुपये नल जल योजना का बकाया बताया गया है। इसमें सबसे अधिक धनैया सेक्शन पर दो करोड़ 47 लाख 35 हजार 220 रुपये बकाया है।
अधिकारी भी मानते हैं कि 50 हजार से अधिक बकाया पर काटने का प्रविधान:
विद्युत कार्यपालक अभियंता पश्चिमी मो. साजिद हुसैन ने बताया कि विभागीय नियमानुसार 50 हजार से अधिक बकाया बिल रहने का बिजली काटने का प्रविधान है, लेकिन मुख्यालय स्तर पर भी बातचीत हुई है। वहां से इसका भुगतान शीघ्र करने की बात कही गई है।
इसके अलावा संयुक्त रूप से इसकी जांच भी कराने की प्रक्रिया चल रही है। बिजली काट देने से नल जल योजना की आपूर्ति बाधित हो सकती है। इसलिए अभी यह कदम नहीं उठाया जा रहा है।
इन सेक्शन में इतना बिल बकाया:
स्थान राशि (रुपये में) दूसरा कॉलम
मोतीपुर
4715805
6185
साहेबगंज
12201207
462
बरूराज
9407162
48067
कथैया
5209714
319036
धनैया
24735220
3876
सरैया
546979
31946
जैतपुर
2852451
00
पारू
1227467
10030
देवरिया
826591
992
आरोपुर
1817999
73684
दामोदरपुर
823250
108419
मड़वन
5087091
1033158
कांटी
2678431
9379
तुर्की
4342189
300026
कुढ़नी
5602420
1221458
मनियारी
3637633
43722
कुल
85711609
3210490
तीन जिलों में 13 करोड़ का बिल बाकी:
मुजफ्फरपुर समेत इस सर्किल के शिवहर, सीतामढ़ी में करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है। तीनों जिलों मिलाकर 13 करोड़ 13 लाख से अधिक है। एसई ने अधिकारियों को सभी जगहों के बिल वसूली के निर्देश दिए।
बताया कि पहले 50 हजार रुपये वाले बकायेदारों की बिजली काटकर एफआईआर की जाती थी, लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोगों का बिजली बिल क्लियर हो गया। अब 50 हजार और उससे ऊपर का बिजली बिल अधिक बकाया है। इन बकायेदारों से वसूली करना है। नहीं देने पर संबंधित थाने में प्राथमिकी कराएं।
इन जिलों में इतना बिजली बिल बकाया
- मुजफ्फरपुर अरबन-1 में -91 बकायेदारों पर पांच करोड़ 53 लाख
- मुजफ्फरपुर अरबन-2 में--32 बकायेदारों पर 80 लाख 64 हजार
- मुजफ्फरपुर पूर्वी में 49 लोगों पर 47.59 लाख
- मुजफ्फरपुर पश्चिमी में 278 लोगों को तीन करोड़ 13 लाख पुपरी में 132 लोगों पर एक करोड़ 56 लाख शिवहर में 64 लोगों पर 79 लाख
|
|