search

Bihar Farmer ID Registration: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, एग्री स्टैक रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी

deltin33 Yesterday 12:56 views 270
  

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। PTI



राज्य ब्यूरो, पटना। एग्री स्टैक के लिए किसानों के रजिस्ट्रेशन की तिथि एक दिन बढ़ा दी गई है। अब शनिवार 10 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन होगा।उप मुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ दिलाना डबल इंजन की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इसी उद्देश्य से फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन की तिथि एक दिन और बढ़ाकर 10 जनवरी तक कर दी गई है, ताकि कोई भी पात्र किसान इससे वंचित न रह जाए।

उन्होंने किसानों से अपील की कि निर्धारित समय के भीतर अपने पंचायत भवन में आयोजित शिविरों में पहुंचकर फार्मर आईडी निबंधन रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने बताया कि प्रभावी निगरानी के लिए राजस्व मुख्यालय के 15 वरीय अधिकारियों को फील्ड में तैनात किया गया है।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वरीय अधिकारियों के अनुसार फार्मर आईडी बनने से किसानों को कई महत्वपूर्ण लाभ मिलेंगे। इसके तहत पीएम किसान योजना की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

इसके अलावा, कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ भी पात्र किसानों को सहज रूप से मिल सकेगा। साथ ही, निबंधन की प्रक्रिया के दौरान जमाबंदी का शुद्धिकरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। शिविर में निबंधन के लिए किसानों को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और लगान रसीद साथ लाने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें- Bihar Bhumi: पूर्वजों के नाम की जमाबंदी बनी किसान रजिस्ट्री में रोड़ा, शिविरों से निराश लौट रहे अन्नदाता

यह भी पढ़ें- Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज से बंदोबस्ती तक... 4 खंडों में प्रकाशित हुआ सर्कुलर, विजय सिन्हा ने किया लोकार्पण
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459230

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com