हमले में घायल छात्र
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। हिंदू कालेज में बीकाम थर्ड ईयर के के छात्र फरहाद को कुछ छात्रों ने दिन दहाड़े जिंदा जलाने का प्रयास किया। छात्र पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर लाइटर से आग लगा दी। आग की लपटों में घिरा छात्र अपनी जान बचाने को इधर उधर भागा। इससे कालेज में अफरा-तफरी मच गई। छात्र के दोस्त दीपक, प्रियांशु और ध्रुव पाठक ने पानी डालकर आग बुझाई, लेकिन जब तक छात्र की दोनों जांघ और हाथ जल गए। पहले निजी अस्पताल और उसके बाद जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार चल रहा है।
इस घटना के पीछे एक छात्रा को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस ने छात्र के पिता के शिकायती पत्र पर आरुष उर्फ अनुराग को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सिविल लाइंस के हरथला निवासी नवाब अली का बेटा फरहाद अली हिंदू कालेज में बीकाम का छात्र है। नवाब अली ई-रिक्शा चलाते हैं। फरहाद गुरुवार को 11 बजे वह बीकाम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने पहुंचा था।
फरहाद ने हिंदू कालेज में पहली मंजिल के कक्ष संख्या 53 में परीक्षा दी थी। करीब एक बजे परीक्षा छूटने के बाद फरहाद अपने अन्य साथियों के घर लौट रहा था। जब वह अपने कक्ष से निकलकर कक्ष संख्या 42 के सामने पहुंचा तो आरुष उर्फ अनुराग कुछ साथियों के साथ मिल गया और उसने बोतल में लेकर आए ज्वलनशील पदार्थ फरहाद के ऊपर पर डाल दिया और लाइटर से आग लगा दी।
आग लगने के बाद फरहाद कालेज परिसर में जान बचाने की गुहार लगाते हुए दौड़ने लगा। उसने अपने हाथों से आग बुझाने का प्रयास किया, इससे उसके हाथ भी झुलस गए। कालेज में अफरा-तफरी मच गई। अन्य छात्र-छात्राओं ने भी शोर मचा दिया। स्टाप भी मौके पर पहुंच गया। उधर आरोपित अपने साथियों के साथ भाग गया। हिम्मत करके छात्र के दोस्त बाल्टी में पानी लेकर पहुंचे।
उन्होंने पानी डालकर छात्र के कपड़ों में लगी आग बुझा दी। इसके बाद तीनों छात्र उसे स्कूटी पर बैठाकर सांई अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां भी उसे भर्ती नहीं किया गया। इसी दौरान छात्र के पिता नवाब और अन्य स्वजन आ गए। वह छात्र को जिला अस्पताल ले गए और भर्ती करा दिया। यहां उपचार कराने के बाद छात्र ने बताया कि हमला करने वाला आरुष उर्फ अनुराग हिंदू कालेज में ही बीए का छात्र है। उसने हमला क्यों किया। उसे नहीं पता है। घटना की जानकारी मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
कई दिनों से साथ लेकर घूम रहा था पेट्रोल
छात्र फरहाद को जिंदा जलाने का प्रयास करने वाला आरोपित पिछले कई दिनों से बाइक क डिग्गी पेट्रोल की बोतल रखे घूम रहा था। कुछ छात्रों ने बताया कि पेट्रोल की बोतल उसने कई साथी छात्रों को दिखाई, लेकिन यह किसी को अंदेशा नहीं था कि वह घटना कर देगा। जिस स्थान पर आरोपित ने छात्र को जिंदा जलाने का प्रयास किया है वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ नहीं है। आरोपित कालेज के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में घटना के बाद भागता हुआ दिख रहा है।
पहले पुलिस को मिली पेट्रोल बम से हमला करने की सूचना
हिंदू कालेज में छात्र को जिंदा जलाने की कोशिश की गई तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस को सूचना दी गई कि एक छात्र पर कुछ लोगों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया है। इससे पुलिस में खलबली मच गई। आनन-फानन में सीओ सुनीता दहिया थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई।
उन्होंने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद कालेज में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीओ ने कई छात्रों को अकेले बुलाकर उनसे पूरे मामले की जानकारी ली, लेकिन पुलिस की जांच में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्र को जिंदा जलाने का क्यों प्रयास किया गया।
छात्र को क्यों जलाया गया इसका अभी तक कारण स्पष्ट नहीं है। छात्र भी कोई विवाद नहीं बता रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। शिकायती पत्र के आधार पर एक को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी
यह भी पढ़ें- नदी नहीं, मौत की धारा: बहल्ला के जहरीले पानी ने दर्जनों गांवों में मचाया हाहाकार! |
|