जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में अभी गैंगरेप मामले में अभी आरोपित पकड़े नहीं गए तभी एक और दरिंदगी का मामला सामने आया। इस बार कोचिंग संचालक ने नाबालिग के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया। 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म किया।
किदवई नगर में एक कोचिंग संचालक के दसवीं की छात्रा से दुष्कर्म का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आरोपित संचालक छात्रा को डरा-धमकाकर करीब एक महीने से कोचिंग सेंटर में शारीरिक संबंध बना रहा था। गुरुवार को छात्रा के कोचिंग जाने से इन्कार करने पर उसने मां के सामने सच्चाई बयां की तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद परिवार वाले छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
बाबूपुरवा इलाके में रहने वाली छात्रा के पिता के मुताबिक उनकी 15 वर्षीय बेटी किदवई नगर स्थित एक स्कूल में दसवीं की छात्रा है। आरोपित देवेंद्र पटेल उसी स्कूल में पढ़ाता और इलाके में ही ब्राइट कोचिंग इंस्टीट्यूट भी चलाता है। उनकी बेटी उसकी कोचिंग में पढ़ने जाती थी। गुरुवार सुबह उनकी पत्नी ने बेटी कोचिंग जाने के लिए कहा तो उसने इन्कार कर दिया। मां दबाव बनाने पर बेटी ने रोते हुए कोचिंग संचालक की हरकत के बारे में बताया।
बताया कि दिसंबर 2025 में देवेंद्र पटेल ने बहला-फुसला करके कोचिंग सेंटर में ही उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। उसकी इस हरकत का बेटी ने विरोध किया तो आरोपित ने उसे माता-पिता और उसके छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी। अगर, उसकी बात नहीं मानी तो जिंदगी भी बर्बाद कर दूंगा। इससे बेटी बुरी तरह डर गई। इसके बाद से वह लगातार बेटी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बना रहा था।
इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने कोचिंग पहुंचकर संचालक से विरोध जताया तो आरोपित उल्टा बेटी पर ही झूठा आरोप लगाकर फंसाने की बात कही। इसके बाद वह शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। किदवई नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपित कोचिंग संचालक के खिलाफ धमकाकर दुष्कर्म करने और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा गया है। शुक्रवार को कार्रवाई कर आरोपित कोचिंग संचालक को जेल भेजा जाएगा। |
|