जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है कि अब स्नातक आनर्स पाठ्यक्रम में कुल तीन वैल्यू ऐडेड कोर्स पढ़ाए जाएंगे। इनमें दो कोर्स प्रथम व चतुर्थ सेमेस्टर विश्वविद्यालय की ओर से संचालित होगा। हीं एक कोर्स स्वयं पोर्टल या सक्षम पोर्टल से कराया जाएगा।
स्वयं व सक्षम पोर्टल के जरिए कराने वाला कोर्स द्वितीय सेमेस्टर में कराया जाएगा। यदि कोई छात्र दूसरे सेमेस्टर में यह कोर्स पूरा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें उन्हें वही कोर्स या कोई अन्य कोर्स तीसरे से छठे सेमेस्टर के बीच अनिवार्य रूप से करना होगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने 43 शोध छात्रों को उपाधि प्रदान करने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा विश्वविद्यालय ने राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और डा. प्रशांत कुमार को हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में नियुक्ति मिलने के बाद अवकाश प्रदान किया गया है। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अगुवाई में हुई बैठक में एमएलसी डा. धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज, कुलसचिव डा. अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।
21 तक भरें मेडिकल पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म, कार्यक्रम जारी
मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने चिकित्सा संकाय पाठ्यक्रमों के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म भरने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इनमें एमडी, एमएस, डीएम, डिप्लोमा व एमबीबीएस तृतीय प्रोफेशनल पार्ट-1 सप्लीमेंट्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों के परीक्षा फार्म भरे जाएंगे।
परीक्षा फार्म भरने के लिए विश्वविद्यालय ने गुरुवार को ही पोर्टल सक्रिय कर दिया है। परीक्षा फार्म 21 जनवरी तक भरे जाएंगे। भरे गए परीक्षा फार्म को कालेजों में 22 जनवरी तक जमा करने हैं। कालेजों को 23 जनवरी तक छात्रों के फार्म विश्वविद्यालय में जमा कराने हैं। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। परीक्षा सात फरवरी को शुरू होगी और 14 फरवरी तक चलेगी। सभी पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे की पाली में होंगे।
अलग से भरे जाएंगे एमएड, एमपीएड प्रथम सेमेस्टर परीक्षा फार्म
मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से इस वर्ष प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरवाए जा गए और परीक्षाएं भी 13 जनवरी से प्रस्तावित हैं। इस बीच विश्वविद्यालय ने यह स्पष्ट किया है कि अब तक भरे गए प्रथम सेमेस्टर परीक्षा फार्मों में एमएड और एमपीएड पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म नहीं भरे गए हैं। इन दोनों पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म अलग से भरे जाएंगे। |
|