LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 124
संवाद सूत्र, शिकोहाबाद (फिरोजाबाद)। बिजली चोरी का मुकदमा समाप्त करने के नाम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते जेई और संविदाकर्मी को बुधवार शाम आगरा से आई एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को गुरुवार को आगरा में विभागीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस घटनाक्रम से विभाग में खलबली मच गई।
गांव नौशहरा निवासी नीरज कुमार ने एंटी करप्शन में शिकायत की थी कि नौशहरा फीडर पर तैनात राजेश पाल उनसे 70 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। नीरज ने टीम को बताया कि उसके विरुद्ध पहले बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। विभाग ने उस पर 21 हजार रुपये का शमन शुल्क लगाया है। इस मुकदमे को समाप्त करने के लिए जेई ने उससे रुपयों की मांग की। उसने कम करने की बात कही तो उन्होंने 40 हजार रुपये अभी और बाकी रकम बाद में देने के लिए कहा। आरोपों की जांच के बाद टीम ने जाल बिछाया।
टीम के इशारे पर नीरज ने रुपये देने की सहमति जता दी। बुधवार शाम साढ़े चार बजे भूड़ा भरथरा में लगे एक मुश्त समाधान योजना के शिविर में रुपये लेते पकड़ लिया। जिससे खलबली मच गई। हालांकि टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर संजय राय ने बताया कि जेई राजेश पाल, निवासी मैनपुरी शहर और संविदाकर्मी जयप्रकाश उर्फ मुनीश पाल पृथ्वीपुर, करहल, मैनपुरी को भूड़ा भरतरा में माता मंदिर तिराहा से पकड़ा गया।
जेई ने पहले नीरज को नौशहरा फीडर पर बुलाया। इसके बाद एक गांव में आने के लिए कहा। नीरज वहां पहुंचा तो तिराहे पर बुलाया। वहां उसने जैसे ही रुपये लिए टीम ने पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में सड़क परिवहन निगम का कार्यालय सहायक 5000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार |
|