दुकान हटाने के विरोध में धरने के बीच फिर हुई दुकानों की मापी
जागरण संवाददाता, गिरिडीह। पचंबा से जेपी चौक तक फोरलेन सड़क निर्माण के तहत नगर निगम की ओर से 45 दुकानों को हटाने के फैसले के विरोध के बीच बुधवार को एक बार फिर से दुकानों की मापी की कार्रवाई की गई। इसके तहत सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते, उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक समेत नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी उक्त दुकानों के पास पहुंचे।
इन अधिकारियों की मौजूदगी में दुकानों की एक बार पुन: मापी कराई गई। मापी की एकाएक हुई कार्रवाई से धरना पर बैठे दुकानदारों में संशय व हलचल की स्थिति उत्पन्न हो गई लेकिन मापी का कार्य पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में पूरा कर लिया गया।
दुकानों की एक बार फिर से मापी कराई गई
इस संबंध में एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से दुकानों की एक बार फिर से मापी कराई गई है। मापी से संबंधित जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी। इसके बाद जांचोपरांत प्राप्त निर्देशों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि फोरलेन निर्माण के क्रम में पुराना जेल के पीछे मेन रोड के किनारे स्थित 45 दुकानों को तोड़ दिया गया है। इससे प्रभावित हुए दुकानदार पिछले कई दिनों से टूटी दुकानों के पास अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं व निगम के निर्णय को अन्यायपूर्ण बता रहे हैं।
निष्पक्ष जांच कराने की मांग
दुकानदारों का कहना है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था व उचित जांच के दुकानों को तोड़ना रोजगार पर सीधा प्रहार है। दुकानदारों ने पूर्व में ही उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। कहा कि नाली निर्माण के बाद निगम की ओर से की गई मापी के तहत कई दुकानें तोड़ने के बाद भी चलने योग्य हैं, ऐसे में अतिक्रमण का आरोप लगाना अनुचित है। |
|