पीएम आवास योजना का वेरिफिकेशन ठप
संवाद सूत्र, झाझा (जमुई)। प्रखंड की 20 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चयनित परिवारों के पुनः सत्यापन कार्य में अपेक्षित गति नहीं मिल पा रही है। सत्यापन की धीमी प्रगति को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर चयनित परिवारों में भारी आक्रोश व्याप्त है, जबकि यह कार्य 15 जनवरी तक पूरा किया जाना था, लेकिन अब तक 20 प्रतिशत भी कार्य पूरा नहीं हो सका है।
इस सत्यापन कार्य में मनरेगा के रोजगार सेवकों की लापरवाही सामने आ रही है। प्रखंड के पिछड़े पंचायतों में शामिल जामुखरैया पंचायत में पहली बार सबसे अधिक परिवारों को आवास योजना से जोड़ा गया है। वहां पुनः सत्यापन की जिम्मेदारी रोजगार सेवक को दी गई थी, लेकिन अब तक सत्यापन कार्य शुरू नहीं हो सका है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आधा दर्जन कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। प्रखंड में कुल 30,225 परिवारों के आवास के लिए सर्वेक्षण किया गया था, जिनमें 4238 परिवारों ने स्वयं आवेदन भरा था। इन 20 पंचायत में सबसे अधिक 2252 परिवार जामुखरैया पंचायत में चयनित हुए हैं, जबकि बाराकोला पंचायत में मात्र 557 परिवार ही योजना से जुड़ पाए हैं।
बताया जाता है कि 17 दिसंबर को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सर्वेक्षण से चयनित परिवारों के सत्यापन के लिए 20 कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इनमें पंचायत सेवक, रोजगार सेवक और किसान सलाहकार शामिल हैं। इसके अलावा आवास पर्यवेक्षक, कर्मचारी और डाटा ऑपरेटर भी कार्य में लगे हुए हैं। इसके बावजूद लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी सत्यापन कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी है।
जामुखरैया के मुखिया विकास कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत काफी पिछड़ा हुआ है और काफी प्रयास के बाद इस बार भूमिहीन व बेघर परिवारों को योजना से जोड़ा गया है, लेकिन पुनः सत्यापन कार्य में लगे कर्मचारी सुस्त पड़े हुए हैं। अब तक एक भी चयनित परिवार का सत्यापन नहीं हुआ है, जिससे कई परिवार योजना से वंचित रह सकते हैं। उन्होंने जल्द सत्यापन कार्य पूरा करने की मांग की।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि कुछ रोजगार सेवक अपने कार्य के प्रति गंभीर नहीं हैं। ऐसे कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और कार्यक्रम पदाधिकारी को भी इस कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है।
वहीं, कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि जामुखरैया पंचायत का कार्य महापुर पंचायत के रोजगार सेवक को दिया गया है। दूरी अधिक होने के कारण वे समय पर जामुखरैया नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में उक्त पंचायत की जिम्मेदारी किसी अन्य कर्मचारी को दी जानी चाहिए।
पंचायत का नाम कुल सर्वेक्षण
बैजला
2100
बलियाडीह
1471
बाराजोर
1262
बाराकोला
557
बोड़वा
1415
चांय
1395
छापा
2093
धमना
1544
हथिया
1332
जामुखरैया
2252
कानन
1366
कनौदी
1348
करहरा
1810
करमा
2106
केशोपुर
1367
खुरंडा
1370
महापुर
1304
पैरगाहा
1593
रजलाकला
1395
टेलवा
1147
|