प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। जिला कृषि रक्षा अधिकारी हिमांचल सोनकर ने बताया कि भारत सरकार नवीनतम एआई/ एमएल तकनीक का उपयोग करते हुए लक्षित कीटों व फसल संयोजनों के लिए जीआईएस आधारित नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम मोबाइल एप विकसित किया है।
जिसके माध्यम से किसान एंड्राइड/आईओएस मोबाइल में डाउनलोड करके महामारी के प्रसार, कीट व रोग के पहचान, कीट हॉटस्पाट की पहचान आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कीट, रोग के प्रबंधन, आर्थिक क्षति स्तर आधारित निर्णय लेने आदि के लिए समय-समय पर विशेषज्ञ से सलाह प्राप्त कर सकते हैं। नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम मोबाइल एप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह काम करता है। जिसमें नवीनतम आईटी टूल्स (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग तकनीक) के माध्यम से महामारी के प्रसार, कीट व रोग के पहचान आदि के बारें में जानकारी देने के साथ ही विशेषज्ञ की सलाह भी प्राप्त होती है।
इस एप को एंड्राइड, आईओएस मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में एनपीएसएस टाइप करके डाउनलोड कर सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए कृषि विभाग, कृषि रक्षा अनुभाग के विकास खंड स्तर पर तैनात क्षेत्रीय कार्मिकों से अथवा जनपद स्तर इस कार्यालय में तैनात मनीष कुमार दुबे वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी (कृषि रक्षा) के मोबाइल नंबर-9415394321 पर संपर्क करके प्राप्त किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- यूपी में आज से मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम की होगी शुरुआत, 23 जिलों में फ्री राशन के साथ मिलेगा ज्वार और बाजरा |