नहरवार मुखिया नूतन भारती और वीरगांव मुखिया अर्चना आनन्द। (जागरण)
संवाद सूत्र, महिषी (सहरसा)। 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में संपूर्ण बिहार से दस बेहतर कार्य करने वाले मुखिया को विशेष आमंत्रण दिए गए हैं।
जिसमें सहरसा जिला से महिषी प्रखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत वीरगांव की मुखिया अर्चना आनन्द एवं ग्राम पंचायत नहरवार की मुखिया नूतन भारती का भी नाम है । मुखिया के साथ उनके प्रतिनिधि के रूप में बीरगांव मुखिया के साथ शिवेन्द्र सिंह जीसू एवं नूतन भारती के साथ उनके प्रतिनिधि स्वरूप नन्दन कुमार को भी आमंत्रित किया गया है।
अपने मुखिया को मिले इस सम्मान से उनके पंचायतवासियों में हर्ष का माहौल है तो वहीं प्रखंड अन्य पंचायतों के मुखिया ने भी जिला से महज महिषी प्रखंड के दो पंचायतों के मुखिया को मिले इस विशेष आमंत्रण को पूरे प्रखंड के लिए गौरव का क्षण बतलाया है।
जनता के हित में निर्णय लेना राजनीति का मुख्य उद्देश्य
वहीं, इस अपने इस उपलब्धि पर बीरगांव पंचायत की मुखिया अर्चना आनन्द ने बताया कि राजनीति का मूल उद्देश्य हमेशा जनता के हित में निर्णय लेना होना चाहिए।
आज जब कई जगह शोर, भ्रम और दिखावे की राजनीति हावी है, ऐसे समय में हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है कि हम सच्चाई, पारदर्शिता और जमीनी मुद्दों पर आवाज बुलंद करें।
मैं अपने क्षेत्र के उन सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं जो विकास, सम्मान और शांति की राजनीति को आगे बढ़ाने में विश्वास रखते हैं।
उन्होंने अपनी जनता व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा आइए, मिलकर ऐसी राजनीति को मजबूत करें जो जनता को जोड़ती है, तोड़ती नहीं —जो वादे करती है और जितने के बाद उसको पूरा भी करती है, उसको जमीन पर भी उतारती है।
ईमानदारी से निभा रहीं जिम्मेदारी
वहीं, नहरवार की मुखिया नूतन भारती ने बताया कि ईश्वर ने हमें लोगों की सेवा का मौका दिया और जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद देकर पंचायत के विकास व जरूरतमंद लोगों के मदद की जिम्मेवारी सौंपी है, वो बस इस जिम्मेवारी को पूरे ईमानदारी से निभाने का प्रयास कर रही हैं और जब तक मौका मिलेगा इस जिम्मेवारी को निभाने का प्रयास करती रहेंगी ।
राजनिति को जिम्मेवारी समक्षकर मिले दायित्वों का निर्वहन करने से पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विकास हो सकते हैं। |
|