Chikheang • The day before yesterday 12:56 • views 752
रामलला - कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी
रमाशरण अवस्थी, जागरण अयोध्या : रक्षा मंत्रालय की 32 सदस्यीय संसदीय समिति 23 जनवरी को रामनगरी पहुंच रही है। इस 32 सदस्यीय समिति में शामिल सांसद अयोध्या यात्रा के दौरान रामलला का दर्शन करेंगे और अपनी जिम्मेदारियों के अनुरूप कैंट क्षेत्र का भ्रमण करेंगे।
बिहार के पूर्वी चंपारण से भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह इस संसदीय दल के अध्यक्ष हैं। इस समिति में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष रायबरेली के कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी का नाम भी शामिल हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस समिति में शामिल होकर राहुल गांधी रामलला का दर्शन करने आएंगे या नहीं।
राहुल गांधी अभी तक रामलला के दर्शन से बचते रहे हैं। सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को भी 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण भेजा गया था, किंतु तक कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने रामलला से दूरी बनाए रखी थी। यद्यपि कालांतर में इक्का-दुक्का शीर्ष स्तर के कांग्रेस नेता रामलला का दर्शन करने आते रहे, किंतु सोनिया गांधी के परिवार ने अभी भी रामलला से दूरी बनाए रखी है।
अयोध्या आने वाली इस समिति में संभव है कि राजनीतिक मतभेद की वजह से राहुल गांधी न शामिल हों, किंतु उनके रुख से रामलला के प्रति कांग्रेस का सरोकार जरूर ज्ञापित होगा। यद्यपि राहुल गांधी 2017 के विधानसभा चुनाव से पूर्व अयोध्या यात्रा के दौरान श्रीराम के परम प्रिय दूत हनुमानजी का हनुमानगढ़ी पहुंच दर्शन-पूजन कर चुके हैं। |
|