घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। देवगांव कोतवाली के लालगंज बाईपास मार्ग स्थित न्यू वेलकम फेमली रेस्टोरेंट में बाइपास पर काउन्टर के समीप खड़े मसीरपुर गांव निवासी आदित्य सिंह व पकड़खुर्द निवासी अक्षरा सिंह को बाइक पर सवार होकर पहुंचे अक्षरा के पिता ने गोली मार दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दोनों को गम्भीर हाल में सौ सैय्या सयुक्त चिकित्सालय लालगंज ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। गोली चलने की घटना से क्षेत्र में हलचल मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस अस्पताल भेजवाने के साथ ही पड़ताल में जुट गई है। शहर में जगह जगह नाकेबंदी करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है।
वारदात के बाबत अपर पुलिस अधीक्षक नगर, मधुवन कुमार सिंह ने बताया कि थाना देवगांव क्षेत्रान्तर्गत न्यू वेलकल फैमिली रेस्टोरेन्ट में पिता ने अपनी पुत्री व पुरुष मित्र को गोली मारी। दोनों को गंभीर स्थिति में बीएचयू रेफर कर दिया गया है। जहां दोनों की स्थिति चिंंताजनक बनी हुई है।
buxar-general,Buxar news,Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana,Bihar women empowerment,Buxar Rojgar Yojana,Mahila Rojgar Yojana benefits,Self-help groups Bihar,Women entrepreneurship Bihar,Bihar government schemes,Buxar district news,Bihar economic development,Bihar news
शुक्रवार को देवगांव कोतवाली के लालगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के न्यू वेलकम फेमिली रेस्टोरेन्ट में बाईपास मार्ग लालगंज पर स्थित काउन्टर के समीप खड़े लड़की व लड़के को लड़की के पिता ने ही लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी तो मौके पर हड़कंप मच गया।
युवक की पहचान देवगांव कोतवाली के मसीरपुर गांव निवासी आदित्य सिंह और युवती की पहचान अक्षरा सिंह निवासी पकड़ी खुर्द गांव के तौर पर की गई है। दोनो को ही रेस्टोरेन्ट के काउण्टर के समीप काफी करीब से अक्षरा के पिता ने ही लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी। गम्भीर रूप से घायलों को संयुक्त चिकित्सालय लालगंज ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेण्टर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया।
जबकि जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से लेकर वहां से गुजरने वाले रास्ते के आसपास नाकाबंदी करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज तलाशनी शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गोली मारने वाले अक्षरा के पिता ही थे। वहीं पुलिस पूछताछ के साथ ही वारदात की सभी कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है।
 |