सहारनपुर में करंट लगने से बैंक कर्मचारी की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल_deltin51

Chikheang 2025-9-27 00:06:36 views 1282
  करंट लगने से युवक की मौत, स्वजन का रो रोकर बुरा हाल।





जागरण संवाददाता, सहारनपुर। मुहल्ला अशरफ अली निवासी अरफ़ात पुत्र (25) रूड़की किसी बैंक मे कर्मचारी था तथा परिवार के साथ वहीं रहने लगा था। वह यहां भी अपने घर पर आता रहता था। गुरुवार की रात वह अकेला ही गंगोह आया हुआ था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बताया गया है कि देर रात वह अपने मकान में सोने के लिए चला गया। सुबह होने पर स्वजन और अन्य मिलने वालों ने उसे फोन किया तो फोन नही उठा। काफी देर प्रयास के बाद भी जब उसका फोन नही उठा तो कुछ लोग उसके घर पहुंच गए।

azamgarh-crime,Azamgarh restaurant shooting,Lalganj bypass shooting,New Welcome Family Restaurant,youth shot in Azamgarh,girl shot in Azamgarh,crime in Azamgarh,police investigation Azamgarh,shooting incident,Azamgarh crime news, Azamgarh top news, Viral news, odd news, ,Uttar Pradesh news   

लोगों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो उनके पैरों तले की ज़मीन खिसक गई। अरफात कूलर से चिपका मृत अवस्था में मिला।

संभवत कूलर में कोई खराबी को ठीक करते समय यह हादसा हुआ होगा। सूचना मिलने के बाद स्वजन भी यहां पहुंच गए थे। अचानक हुए हादसे से स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। बताया गया है कि मृतक की दो माह बाद ही शादी भी होने वाली थी।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com