जागरण संवाददाता, सोनीपत। जिले के मल्हा माजरा गांव में देर रात घर में घुसे बदमाशों ने लूट के दौरान एक युवक की तेजधार हथियार मारकर हत्या कर दी, जबकि उसकी मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। वारदात के बाद आरोपी सोने के गहने लूटकर फरार हो गए।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि साहिल रात को अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। इसी दौरान बदमाश छत के रास्ते घर में घुस आए और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने साहिल की छाती और कूल्हे पर तेजधार हथियार से कई वार किए।
शोर सुनकर साहिल की मां बीच-बचाव के लिए पहुंची तो बदमाशों ने उस पर भी हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान साहिल ने दम तोड़ दिया। मां की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सोनीपत वालों की बल्ले-बल्ले, 22 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ; लोगों को मिलेगा शानदार पार्क |
|