जागरण संवाददाता, बागेश्वर। मनकोट क्षेत्र में 62 वर्षीय देवकी देवी का शव वन विभाग की टीम ने बुधवार की रात जंगल से बरामद कर लिया है। मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कि तेंदुए अथवा किसी अन्य वन्य जीव की संलिप्तता है या नहीं।
बीते बुधवार के ढेर शाम सूचना मिलते ही वन विभाग की त्वरित कार्रवाई के तहत बागेश्वर, गढ़खेत एवं बैजनाथ रेंज की तीन टीमें क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) के साथ मौके पर पहुंचीं। वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर उपस्थित रहे। स्थिति का प्रबंधन पुलिस, राजस्व विभाग एवं मेडिकल टीम के साथ समन्वय बनाकर किया गया।
जन-सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विभाग द्वारा क्षेत्र में कैप्चर केज एवं कैमरा ट्रैप की स्थापना, एनेडर्स एवं फ़ाक्स लाइट की लगाए, ग्राम पंचायत के सहयोग से झाड़ी कटान तथा प्रभावित क्षेत्र में निरंतर गश्त की जा रही है।
इसके अतिरिक्त सभी रेंजों में नियमित पेट्रोलिंग, माइक के माध्यम से जन-जागरूकता, तथा सूचनाओं के आधार पर सोलर लाइट, कैमरा ट्रैप एवं अन्य सुरक्षा उपकरण लगाए जा रहे हैं।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट में तेंदुए के हमले की पुष्टि होती है, तो पीड़ित परिवार को शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार अनुग्रह राशि शीघ्र प्रदान की जाएगी।
प्रभागीय वनाधिकारी आदित्य रत्न ने बताया कि रात लगभग 12 बजे महिला का शव बरामद कर लिया गया है। वन विभाग जन-सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है और अंतिम चिकित्सकीय एवं कानूनी निष्कर्षों के आधार पर आगे की सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी। |