Chikheang • The day before yesterday 10:56 • views 347
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू। जागरण आर्काइव
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के लोगों के खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन जारी कर दी गई। क्षेत्र के 19202 लोगों को 1150 से 1700 रुपये प्रति माह के आधार तीन माह की समााजिक सुरक्षा पेंशन और इंदिरा प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत पांगी, लाहुल स्पीति, कुपवी और और डोडरा क्वार की 18 से 59 वर्ष की आयु की 5777 महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह के आधार पर नौ माह की पेंशन जारी हुई।
यह राशि बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत निदेशालय अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम के माध्यम से जारी की गई है।
सुख सम्मान निधि के 7.80 करोड़ रुपये जारी
19202 लोगों को तीन माह के 18.52 करोड़ रुपये व सुख सम्मान निधि योजना के तहत अप्रैल से दिसंबर तक 7.80 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। इन महिलाओं को 1500 रुपये की तीन माह की पहली किस्त ही जारी की गई थी। अब शेष किस्त जारी हुई हैं।
सरकार का कहना है कि प्रदेश की 18 से 59 वर्ष की 35 हजार से अधिक महिलाओं को इंदिरा प्यारी बहन सुख सम्मान योजना के 1500 रुपये प्रति माह दिए जा रहे हैं।
जनजातीय क्षेत्र के कर्मचारियों को छह माह का एडवांस वेतन
प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र जो सर्दियों में भारी हिमपात से छह माह के लिए शेष विश्व से संपर्क कट जाता था, उन्हें छह माह का एडवांस वेतन और पेंशन आदि दिया जाता था। वर्तमान में भी वेतन व पेंशन दिए जा रहे हैं । हालांकि अब इस क्षेत्रों का छह माह तक संपर्क नहीं कटता है।
जनजातीय क्षेत्रों के 19,202 लोगों को तीन माह की सामाजिक सुरक्षा और 5777 महिलाओं को नौ माह की इंदिरा प्यारी बहना सुख सम्मान योजना के तहत पेंशन जारी कर दी है।
-सुखविन्द्र सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पंचायत चुनाव पर हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, प्रदेश सरकार के जवाब दायर करने के बाद फैसला रखा सुरक्षित
यह भी पढ़ें: Him Chandigarh City: हिमाचल 20 हजार बीघा जमीन पर बसाएगा नया शहर, चंडीगढ़ से कितनी होगी दूरी? |
|