पलवल में घर में अकेली युवती से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, पलवल। कैंप थाना अंतर्गत एक मोहल्ले में घर में अकेली युवती के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश की गई। विरोध करने पर आरोपितों ने युवती के भाई के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि सात जनवरी को सुबह करीब 11 बजे वह अपने घर में अकेली थी। इसी दौरान सचिन नाम का युवक जबरन उसके घर में घुस आया।
आरोप है कि सचिन ने युवती को बंधक बना लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। जब युवती ने शोर मचाने की कोशिश की, तो आरोपित ने उसका मुंह दबा दिया।
यह भी पढ़ें- पलवल में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से 28 साल के युवक की दर्दनाक मौत; ड्राइवर पर केस दर्ज
पीड़िता का शोर सुन आया बड़ा भाई
पीड़िता ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर शोर मचाया, जिसे सुनकर उसका बड़ा भाई मौके पर पहुंच गया। भाई को देखकर सचिन भागने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। इसी बीच सचिन ने अपने साथी रामू को आवाज देकर बुला लिया।
दोनों आरोपितों ने मिलकर उसके भाई के साथ मारपीट की और धमकी दी कि यदि दोबारा उनके सामने आए तो जान से मार देंगे। घटना के तुरंत बाद पीड़ित पक्ष ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया और मामले की लिखित शिकायत पुलिस में दी गई।
यह भी पढ़ें- पलवल में दर्दनाक हादसे में रेलवे कर्मी की मौत, परिवार में मचा कोहराम; आरोपी ड्राइवर फरार |