deltin33 • The day before yesterday 09:26 • views 688
सीएम धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता से मुलाकात की। सूवि
राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के दौरान अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने सीबीआइ जांच की इच्छा जताई है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री धामी ने इस पर सहमति जताते हुए पूरे मामले का विधिक परीक्षण कर तदनुसार ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंकिता प्रकरण पर न्याय सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य पीडि़त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गत दिवस अपने वादे के मुताबिक बुधवार देर शाम अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी भंडारी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें हर संभव सहायता देने और मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया।
उधर, बुधवार दोपहर अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि बेटी की हत्या के बाद से ही परिवार लगातार सीबीआइ जांच की मांग करता आ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच नहीं होती, तब तक परिवार को न्याय की उम्मीद नहीं है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में इंटरनेट मीडिया पर उर्मिला सनावर के तमाम तरह के दावों के बाद से उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मची है। गत मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि वह अंकिता के माता-पिता से बातचीत करेंगे और जिस प्रकार की जांच की मांग वे करेंगे, उस पर न्यायसंगत निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार गंगा कॉरीडोर में रोडी बेलवाला क्षेत्र में संवरेगा गंगा तट, CM धामी ने 227 करोड़ की राशि की स्वीकृत
बुधवार को अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने तथाकथित वीआइपी के काल डिटेल खंगाले जाने की मांग की। साथ ही यह भी कहा कि अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बयान दर्ज होने के बाद परिवार इस प्रकरण में अग्रिम निर्णय लेगा।
उन्होंने भाजपा के सांसद, विधायक, मंत्रियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से न्याय की इस लड़ाई में साथ देने का आह्वान भी किया। अंकिता के पिता ने 11 जनवरी को प्रस्तावित उत्तराखंड बंद को शांतिपूर्ण रखने की अपील भी की।
-- |
|