एआई जेनेरेटेड तस्वीर
संवाद सहयोगी, जागरण कानपुर। रावतपुर के आनंद नगर में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने कमरे में पंखे से दुपट्टे का फंदा लगा जान दे दी। इस दौरान कमरे में दो साल की मासूम रोती रही। आवाज सुनकर स्वजन पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की।
आनंद नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर राकेश तिवारी के परिवार में पत्नी 38 वर्षीय संध्या तिवारी, 14 साल की बेटी भूमि, 10 साल का बेटा डुग्गू व दो साल की बेटी नायरा, मां शांति देवी और पिता रामबाबू हैं। बुधवार देर शाम संध्या का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पास में बेटी नायरा रो रही थी।
भूमि जब कमरे में पहुंची तो चीख पड़ी। स्वजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पति ने बताया कि घटना के समय वह घर पर नहीं थे। करीब 17 वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी। उनकी ससुराल रामलला स्कूल के पास है।
23 जनवरी को बेटे डुग्गू का जनेऊ कार्यक्रम है, इसकी तैयारियां चल रही थीं। थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि महिला ने यह कदम क्यों उठाया, स्वजन अनभिज्ञता जता रहे हैं। हो सकता है कि कोई परिवार कारण हो, जिसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- \“साहब! अब ऐसा नहीं करूंगा\“...एनकाउंटर के डर से लुटेरे ने किया सरेंडर, पुलिस ने कान पकड़वा कर निकाला जुलूस |