एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर 2025 एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 3, 5, 6 एवं 7 जनवरी 2026 को करवाया गया है। पिछले पैटर्न के मुताबिक एनटीए की ओर से एग्जाम संपन्न होने के दो सप्ताह के अंदर प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी जाती है। ऐसे में उम्मीद है कि यूजीसी नेट आंसर की जनवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी की जा सकती है।
कहां और कैसे कर पाएंगे डाउनलोड
यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर की ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी होगी। परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार उत्तर कुंजी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके प्राप्त कर सकेंगे।
तय तिथियों के दर्ज कर सकेंगे आपत्ति
यूजीसी नेट आंसर की द्वारा अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। इस दौरान अगर अभ्यर्थी किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो उस पर तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकेंगे। उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के साथ उम्मीदवारों को 200 रुपये प्रति प्रश्न के अनुसार भुगतान करना होगा। अगर आपके द्वारा दर्ज आपत्ति सहित पायी जाती है तो उसके लिए अंक प्रदान किये जायेंगे।
आंसर की डाउनलोड करने की स्टेप्स
- यूजीसी नेट आंसर की दिसंबर 2025 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आंसर की ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे।
रिजल्ट फाइनल उत्तर कुंजी को ध्यान में रखकर होगा जारी
आंसर की पर दर्ज आपत्तियों का निराकरण एनटीए की ओर से गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा और फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। अंतिम उत्तर कुंजी को ध्यान में रखकर ही अभ्यर्थियों का रिजल्ट तैयार कर घोषित किया जायेगा। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें- RSSB Forester Recruitment 2026: राजस्थान वनपाल पदों पर आवेदन स्टार्ट, 12th पास कर सकते हैं अप्लाई |
|