Oppo आज लॉन्च करेगा तीन नए 5G फोन, 200MP कैमरा समेत मिलेंगे ये फीचर्स; कीमत भी आई सामने
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो आज भारत में अपनी नई रेनो 15 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इसे 2025 के रेनो 14 के सक्सेसर के तौर पर पेश करने वाली है। इस बार नई सीरीज के तहत लाइनअप में तीन मॉडल होंगे जिसमें ओप्पो रेनो 15, रेनो 15 प्रो और बिल्कुल नया रेनो 15 प्रो मिनी भी शामिल होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने बताया है कि रेनो 15 सीरीज डिजाइन और AI-एन्हांस्ड फोटोग्राफी पर खास फोकस रहेगा। चलिए पहले डिवाइस की लॉन्च डिटेल्स जान लेते हैं।
Oppo Reno 15 सीरीज 5G की लॉन्च डिटेल्स
ओप्पो अपनी ये ऑल न्यू रेनो 15 सीरीज 5G को आज भारत में दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगी। कंपनी ने इस इवेंट के लिए यूट्यूब पर एक लाइवस्ट्रीम को भी शेड्यूल किया है। अगर आप लाइव इवेंट देखना चाहते हैं तो नीचे वीडियो एम्बेड है।
Oppo Reno 15 सीरीज 5G की संभावित कीमत
रिपोर्ट्स में सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमत पहले ही सामने आ चुकी है जहां स्टैंडर्ड ओप्पो रेनो 15 की कीमत 50,000 रुपये से कम हो सकती है। जबकि रेनो 15 प्रो मिनी की कीमत 40,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। वहीं, रेनो 15 प्रो की कीमत रेनो 14 प्रो से ज्यादा होने की बात कही जा रही है। लॉन्च के बाद नई सीरीज को आप Flipkart, Amazon और ओप्पो इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे।
Oppo Reno 15 सीरीज 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो ने इस बार रेनो 15 सीरीज में कैमरा आइलैंड को रीडिजाइन किया है है, जिसमें लेंस की प्लेसमेंट पिछले प्रो iPhone मॉडल जैसी लग रही है। आने वाली लाइनअप के सभी मॉडल एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम में आ सकते हैं। Oppo Reno 15 Pro में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। साथ ही डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 स्क्रीन प्रोटेक्शन मिल सकती है।
Reno 15 Pro Mini में 6.32-इंच की AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। इस डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i और AGC DT-STAR D+ प्रोटेक्शन मिलेगा। जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में 6.59-इंच का AMOLED डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है जिसके साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i कोटिंग मिलेगी।
Oppo Reno 15 सीरीज 5G: चिपसेट
- Reno 15 Pro और Pro मिनी मॉडल में Dimensity 8450 चिपसेट मिल सकता है।
- Reno 15 में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट मिल सकता है।
Oppo Reno 15 सीरीज 5G: कैमरा
Oppo Reno 15 सीरीज के Reno 15 Pro 5G और Reno 15 Pro Mini 5G में 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिल सकता है। साथ ही डिवाइस में 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का 3.5x टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है। जबकि स्टैंडर्ड Reno 15 5G में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का 3.5x टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड रियर कैमरा भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Oppo कल लॉन्च करेगा तीन नए 5G फोन, पहले ही सामने आ गई कीमत; फीचर्स भी देख लें |
|