LHC0088 • The day before yesterday 23:56 • views 345
फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर । सालों से बंद पड़ी इंकैब इंडस्ट्रीज लिमिटेड को फिर से रफ्तार देने के लिए वेदांता लिमिटेड ने एक व्यापक और महत्वाकांक्षी मास्टर प्लान तैयार किया है। इस योजना के तहत वेदांता न केवल संयंत्र का परिचालन दोबारा शुरू करेगी, बल्कि अपने प्रमुख अंतरराष्ट्रीय केबल प्रौद्योगिकी भागीदारों के साथ उन्नत वैश्विक सहयोग भी स्थापित करेगी। कंपनी का लक्ष्य पारंपरिक केबल निर्माण से आगे बढ़कर उन्नत और उच्च क्षमता वाले विद्युत उपकरणों के उत्पादन की दिशा में कदम बढ़ाना है।मास्टर प्लान के अनुसार, इंकैब संयंत्र में अब उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर, अत्याधुनिक स्विचगियर और हाई-वोल्टेज केबल का निर्माण किया जाएगा। इससे देश की विद्युत अवसंरचना को मजबूती मिलेगी और बड़ी केबल व विद्युत परियोजनाओं को स्थानीय स्तर पर आपूर्ति संभव हो सकेगी। परियोजना के पूरी तरह शुरू होने के बाद हजारों स्थानीय निवासियों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।
शहर की कंपनियों को होगी केबल की आपूर्ति वेदांता के मास्टर प्लान की एक अहम विशेषता यह है कि जमशेदपुर के औद्योगिक क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विशेष केबल का स्थानीय स्तर पर उत्पादन और आपूर्ति की जाएगी। कंपनी एल्युमिनियम की छड़ें सीधे अपने ही संयंत्र से उपलब्ध कराएगी, जिससे कच्चे माल की लागत में उल्लेखनीय कमी आएगी। इसके साथ ही उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आधुनिक और अगली पीढ़ी की तकनीकों को अपनाया जाएगा।
जमशेदपुर को मिलेगा वैश्विक पहचान का अवसर इंडियन केबल वर्कर्स यूनियन के महासचिव रामविनोद सिंह ने इस पहल को जमशेदपुर के लिए ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि वेदांता का निवेश शहर को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर एक बार फिर मजबूती से स्थापित करेगा। यह परियोजना घरेलू विनिर्माण और रोजगार को बढ़ावा देकर केंद्र सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को भी सशक्त करेगी।
पूरी तरह स्वचालित बनेगी इकाई इंकैब की जमशेदपुर इकाई को पूर्णतः स्वचालित विनिर्माण केंद्र में बदलने की योजना है। इसके तहत पुरानी और जर्जर मशीनों को हटाकर अत्याधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। कंपनी जल्द ही वैश्विक और यांत्रिक क्षेत्रों से जुड़ी निविदाएं जारी करने की तैयारी में है। इस आधुनिकीकरण से न केवल स्थानीय युवाओं और तकनीकी विशेषज्ञों को, बल्कि इंकैब के पूर्व कर्मचारियों को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
वेदांता का यह मास्टर प्लान जमशेदपुर की औद्योगिक विरासत को नई ऊर्जा देने के साथ-साथ शहर को देश के प्रमुख विनिर्माण केंद्रों में शामिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Vedanta-एबीबी के गठजोड़ से Incab इंडस्ट्रीज को नई जिंदगी, जमशेदपुर बनेगा देश का सबसे बड़ा पावर हब
यह भी पढ़ें- सालों से बंद INCAB इंडस्ट्रीज तीन माह में शुरू होने की उम्मीद, VEDANTA की टीम ने किया निरीक्षण |
|