इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर । एसकेएमसीएच की एसबीआइ शाखा में खाता का केवाइसी कराने पहुंची मां-बेटी के लापता के होने के चौबीस घंटे बाद मां का मोबाइल कुछ देर के लिए आन हुआ। फिर उसके बाद बंद हो गया। जिसकों लेकर पुलिस को एक्जेक्ट टावर लोकेशन नहीं मिल गया।
पुलिस को ट्रेस करने में मशक्क्त करना पर रहा है। हालांकि पुलिस ने बताया कि जल्द ही मां-बेटी को बरामद कर लिया जाएगा। थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि पति बालेश्वर पासवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।
प्राथमिक जांच में बारह रुपये लेकर घर से निकलने की जानकारी सामने आयी है। बैंक के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखा गया है। जिसमें वह बैंक से निकलते हुए दिखीं है। कुछ दूर पैदल चलने के बाद एक कार में मां-बेटी बैठकर जाते हुए दिखीं है। मां-बेटी के परिवार के लोग वास्तविक्ता छुपा रहे है। हालांकि दोनों की बरामदगी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।
लापता हुई महिला भीखनपुर के बालेश्वर पासवान की पत्नी सोनी देवी (35 वर्ष) है। वह सात वर्ष की बेटी रिया कुमारी है। दोनों घर से गहना खरीदने के लिए बाजार जा रही थी। उसे कुछ रुपये बैंक से भी निकालने थे। इसके लिए वह बैंक में केवाइसी अपडेट करवाने आयीं थी। उसका भतीजा बाइक (बुलेट) से दोनों को बैंक छोड़कर निकल गया था। कुछ देर बाद जब उसके मोबाइल पर रिंग किया तो वह बंद बता रहा था। बैंक आए तो नहीं पत्नी और बेटी नहीं मिलीं।
- बारह लाख रुपये लेकर घर से निकली महिला बेटी के साथ लापता
- एसकेएमसीएच की एसबीआई शाखा में केवाइसी अपडेट कराने के बाद से मोबाइल भी बंद
- अपहरण की जताई जा रही आशंका
- भतीजा के बाइक से बेटी के साथ आई थी बैंक
- गहने खरीदने के लिए घर से रुपये लेकर निकलीं थी
- - प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की तहकीकात
|
|