सोना-चांदी और तांबे के बाद आई एल्युमिनियम में तेजी की बारी, रिकॉर्ड हाई पर पहुंची कीमतें; देखें ताजा रेट
नई दिल्ली। सोना-चांदी और तांबे में तेजी के बाद एक और मेटल में तेजी देखने को मिल रही है। वायदा बाजार में एल्युमिनियम की कीमतें रिकॉर्ड हाई लेवल (aluminum price surge) तक पहुंच गई। हालांकि, इसके बाद इसमें गिरावट देखी गई।
बुधवार 7 जनवरी 2026 को कमजोर वैश्विक संकेतों को देखते हुए ऊंचे स्तर पर की गई मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में एल्युमिनियम की वायदा कीमत 319.15 रुपये प्रति किग्रा के रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ।
MCX पर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची कीमत
वायदा बाजार में एल्युमिनियम पहली बार इस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स अब सोना-चांदी और तांबे के बाद एल्युमिनियम में तेजी के अनुमान लगा रहे हैं। यानी आने वाले समय में इसमें और भी तेजी देखने को मिल सकती है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में तीन दिनों की तेजी के बाद एल्युमिनियम के जनवरी माह की डिलीवरी वाले एल्युमिनियम अनुबंध का भाव 315.40 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। जनवरी माह का एल्यूमीनियम वायदा 319.15 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर गया था। वहीं, फरवरी माह के वायदे की बात करें तो यह 322.00 रुपये के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद 319.05 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।
इंटरनेशनल मार्केट में भी दिखी तेजी
इंटरनेशनल मार्केट में, लंदन मेटल्स एक्सचेंज (LME) पर, एल्युमिनियम वायदा 27.75 अमेरिकी डॉलर या 0.89 प्रतिशत गिरकर 3,106.10 अमेरिकी डॉलर प्रति टन हो गया। मंगलवार को इस मेटल ने 3,136.45 अमेरिकी डॉलर प्रति टन का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छुआ था।
मंगलवार को इस मेटल की कीमत 3,136.45 अमेरिकी डॉलर प्रति टन के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई थी। कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने कहा कि प्रॉफिट बुकिंग और ग्लोबल मेटल्स में थोड़ी गिरावट के कारण एल्युमिनियम की कीमतों पर दबाव पड़ा, हालांकि सप्लाई से जुड़ी चिंताओं के बीच ओवरऑल आउटलुक मजबूत बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- Gold Silver Price: तेजी के बाद थमी सोना-चांदी की रफ्तार, ₹6800 तक गिरे दाम; आपके शहर में गोल्ड कितना सस्ता? |
|