संवाद सहयोगी,, टोहाना। चंडीगढ़ रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें साइकिल सवार 65 वर्षीय राजकुमार शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रक ने बुजुर्ग को साइड से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग ट्रक के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गुप्ता कालोनी निवासी राजकुमार शर्मा के रूप में हुई है। वह मूनक रोड के पास स्थित आटा चक्की में काम करता था,
और प्रतिदिन की तरह सुबह साइकिल से दुकान जाने से पहले रेलवे ओवरब्रिज के नीचे मार्केट में स्थित सैलून की दुकान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जबकि घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर चौकी पुलिस और जांच अधिकारी मंजीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ कर ट्रक की खोज शुरू कर दी। 65 वर्षीय मृतक राजकुमार शर्मा तीन विवाहित पुत्रों का पिता था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार और कालोनी में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक का शव नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। जांच अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। |
|