Indian Railway News: कोहरे में ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया है।
संस, जागरण. टूंडला (फिरोजाबाद)। कोहरे के चलते रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार को थाम दिया। अमृत भारत एक्सप्रेस 17 घंटे की देरी से टूंडला स्टेशन पहुंची। वहीं, सर्दी में यात्रा करने वाले यात्री परेशान नजर आए।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण रेल यात्रियों को शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है। रेल प्रशासन ने मंगलवार को देरी से चल रही डाउन की नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस को रद कर दिया। ट्रेनों की लेट-लतीफी और कडाके की ठंड रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ा रही है।
कोहरे के चलते दिल्ली की ओर जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस नौ घंटे, अवध आठ घंटे, मरूधर तीन घंटे, मगध चार घंटे, अमृतभारत 17 घंटे, गोमती साढ़े तीन घंटे, नंदन-कानन दो घंटे, मुरी तीन घंटे, गरबा सुपरफास्ट दो घंटे, कालिंदी दो घंटे, ऊंचाहार साढ़े तीन घंटे, आम्रपाली ढाई घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल दो घंटे लेट रही।
वहीं फरक्का साढ़े तीन घंटे, वैशाली पांच घंटे व कानपुर की ओर जाने वाली ऊंचाहार साढ़े तीन घंटे, कालिंदी साढ़े तीन घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल तीन घंटे, ओखा-गोरखपुर तीन घंटे, नेताजी दो घंटे, हावड़ा सुपरफास्ट तीन घंटे, मुरी ढाई घंटे, नीलांचल दो घंटे, सीमांचल दो घंटे, महानंदा दो घंटे व अमृतभारत 10 घंटे देरी से टूंडला स्टेशन पहुंची। |