search

बिहार की बेटियों के अपमान पर पीएम मोदी और सीएम नीतीश मौन क्यों: राजेश राम

cy520520 The day before yesterday 18:56 views 647
  



राज्य ब्यूरो, पटना। उत्तराखंड के एक भाजपा नेता द्वारा बिहार की बच्चियों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बिहार की बहन-बेटियों के अपमान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी बेहद चिंताजनक है।

उन्होंने इसे संघी मानसिकता की उपज बताते हुए कहा कि हाल की घटनाओं के बाद यूं लगने लगा है कि भाजपा नेताओं को महिलाओं के अपमान का जैसे लाइसेंस मिल गया है।

सोमवार को सदाकत आश्रम में प्रेस से बात करते हुए राजेश राम ने कहा कि उत्तराखंड भाजपा सरकार की एक मंत्री के पति और भाजपा नेता गिरधारी लाल साहू की टिप्पणी न केवल बिहार की बेटियों, बल्कि पूरे राज्य का अपमान है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की कि संबंधित मंत्री को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए और उनके पति को भाजपा से निष्कासित किया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।

राजेश राम ने भाजपा पर महिलाओं के प्रति असंवेदनशील रवैये का आरोप लगाते हुए बृजभूषण शरण सिंह, कुलदीप सिंह सेंगर, स्वामी चिन्मयानंद और अंकिता भंडारी मामले का जिक्र किया और कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा आज खोखला साबित हो गया है। देश में भाजपा नेताओं से बेटी बचाओ का नारा गूंज रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के चुनावी वादों को याद दिलाते हुए पूछा कि बिहार को विकास के लिए घोषित हजारों करोड़ रुपये की राशि कब जारी की जाएगी। प्रेस वार्ता में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश राठौड़, कुमार आशीष सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- एक तेजस्‍वी यादव की भी शादी...; BJP नेताओं की सराहना करते RJD नेता ने क्‍यों कहा ऐसा? याद क‍िए पुराने द‍िन

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मायावती को बिहार में झटका, जिलाध्यक्ष सहित दो दर्जन नेताओं ने दिया बसपा से इस्तीफा
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143928

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com