search

एक ID पर कितने सिम कार्ड रख सकते हैं आप? साइबर फ्रॉड से बचने के लिए तुरंत करें यह काम

LHC0088 Half hour(s) ago views 839
  

सिम कार्ड के इस्तेमाल को लेकर बदली चीजें।



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज के डिजिटल युग में, जहां मोबाइल और इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को अभूतपूर्व तरीके से आसान बना दिया है, वहीं साइबर क्राइम और ऑनलाइन फ्रॉड का खतरा भी कई गुना बढ़ गया है। एक गंभीर चिंता का विषय यह है कि आपकी आईडी का गलत इस्तेमाल करके कोई और व्यक्ति सिम कार्ड चला सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अगर इन अनधिकृत नंबरों से कोई गैरकानूनी काम होता है, तो कानूनी पचड़े में आप फंस सकते हैं। इसलिए यह जानना अत्यंत महत्वपूर्ण है कि आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव हैं और आप स्वयं को इस खतरे से कैसे बचा सकते हैं।
अपनी ID पर एक्टिव सिम ऐसे करें चेक

सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और TAF-COP (Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection) नाम का एक विशेष पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपकी आईडी पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं।
प्रक्रिया बहुत ही सरल है

  • 1. सबसे पहले, दूरसंचार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
  • [tafcop.dgtelecom.gov.in](https://tafcop.dgtelecom.gov.in/)
  • 2. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को भरें।
  • 3. आपके नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, जिसे वेबसाइट पर डालकर वेरिफाई करना होगा।
  • 4. वेरिफिकेशन सफल होते ही आपके सामने उन सभी नंबरों की पूरी लिस्ट आ जाएगी जो आपकी आईडी पर रजिस्टर्ड हैं।

अनजान नंबर दिखे तो क्या करें?

अगर इस लिस्ट में आपको कोई ऐसा नंबर मिलता है जिसे आप नहीं पहचानते या जो आपके इस्तेमाल में नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप उसी TAF-COP पोर्टल पर उस नंबर को तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं।

शिकायत दर्ज करने के बाद, आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा, जिससे आप अपनी शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके बाद टेलीकॉम विभाग उस अनजान नंबर को ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर देता है।
एक ID पर सिम रखने की सीमा

सरकारी नियमों के अनुसार, भारत में एक व्यक्ति अपनी एक आईडी पर ज्यादा से ज्यादा 9 सिम कार्ड रख सकता है। हालांकि, देश के कुछ विशेष क्षेत्रों जैसे जम्मू-कश्मीर, असम और उत्तर-पूर्वी राज्यों में यह सीमा केवल 6 सिम कार्ड की है।

साइबर ठगों से बचने और अपनी डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखने के लिए यह आवश्यक है कि आप समय-समय पर अपनी आईडी पर एक्टिव सिम की जांच करते रहें। आपकी थोड़ी सी सतर्कता आपको बड़े आर्थिक और कानूनी नुकसान से बचा सकती है। अगर आपने अभी तक चेक नहीं किया है, तो आज ही सरकारी पोर्टल पर जाकर अपनी डिजिटल पहचान को सुरक्षित करें।

यह भी पढ़ें: TRAI का गेम-चेंजर फैसला, विदेशी SIM से लैस IoT के लिए की ये सिफारिश
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143521

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com