deltin33                                        • 2025-10-7 17:26:30                                                                                        •                views 1143                    
                                                                    
  
                                
 
  
 
   अमेरिका के कैलिफॉर्निया में हेलीकॉप्टर क्रैश। फाइल फोटो  
 
  
 
  
 
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से सनसनी फैल गई। इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा सोमवार की शाम को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
हवा में उड़ान भरने के दौरान हेलीकॉप्टर अचानक क्रैश हो गया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसमान में आग का गोला बनने के बाद हेलीकॉप्टर हाईवे पर जा गिरा।  
 
  
क्रैश की वजह साफ नहीं  
 
कैलिफोर्निया में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस मुहैया करवाता था। हेलीकॉप्टर ने पास के ही एक अस्पताल से उड़ान भरी थी। वहीं, हेलिकॉप्टर कैसे क्रैश हुआ? यह अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।  
हाईवे पर गिरा हेलीकॉप्टर  
 
हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सैक्रामेंटो की मेयर केविन के अनुसार, “नेशनल हाईवे 50 पर हेलीकॉप्टर गिरा था। यह बेहद भयानक घटना थी।“ घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  
 
  
 
(समाचार एजेंसी रायटर्स के इनपुट के साथ)  
 
यह भी पढ़ें- \“11 अरब डॉलर का हिसाब दो...\“, पाकिस्तान से नाराज हुए IMF ने खोल दी पोल |   
                
                                                    
                                                                
        
 
    
                                     
 
 
 |