search

VHT 2025: सरफराज के 157 रन और पडिक्‍कल-गायकवाड़ का शतक, धूम-धड़ाके से हुआ साल का अंत

LHC0088 Half hour(s) ago views 691
  

सरफराज ने लगाया शतक।  



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सरफराज खान के तूफानी शतक की बदौलत मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा को 87 रनों से करारी शिकस्‍त दी। सरफराज ने 75 गेंदों पर 157 रन की धुंआधार पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 9 चौके और 14 सिक्‍स लगाए। उनके भाई मुशीर खान ने 66 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हार्दिक तोमर (53) ने अर्धशतक लगाया। कप्‍तान शार्दुल ठाकुर ने 8 गेंदों पर 27 रन कूटे। मुंबई ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 444 रन बनाए। जवाब में अभिनव तेजराना के शतक और कप्‍तान दीपराज गांवकर की 70 रनों की पारी के बाद भी गोवा की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 357 रन ही बना सकी।

नमन धीर और अनमोलप्रीत सिंह के अर्धशतकों की बदौलत पंजाब ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। छत्तीसगढ़ ने सिक्किम को 230 रनों से हराया। अंकित कुमार की नाबाद 144 रनों की पारी की बदौलत हरियाणा ने सर्विसेज के खिलाफ 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। चार मैचों में यह उनकी तीसरी जीत है। मयंक और पडिक्कल के शतकों की बदौलत कर्नाटक ने चार मैचों में चौथी जीत दर्ज की।
नलकंडे की शानदार पारी से विदर्भ को जीत मिली

तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने चार विकेट लेकर विदर्भ को शानदार जीत दिलाई। विदर्भ ने चंडीगढ़ के 113 रनों के लक्ष्य को आठ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। विदर्भ की चार मैचों में यह तीसरी जीत है।

उत्तर प्रदेश और बंगाल के खिलाफ 82 और 57 रन बनाने के बाद क्रुणाल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 63 गेंदों में नाबाद 109 रन बनाकर इसका पूरा फायदा उठाया। सलामी बल्लेबाज नित्या पांड्या और अमित पासी के शतकों में उनका अहम योगदान रहा। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का दबदबा रहा और तीनों ने शतक बनाए और बड़ौदा ने 417 रन बनाकर 4 विकेट खोए। जवाब में हैदराबाद की टीम 380 रन पर सिमट गई।

रुतुराज गायकवाड़ ने दिसंबर की शुरुआत भारत के लिए अपना पहला वनडे शतक लगाकर की। अब उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 113 गेंदों पर 124 रनों की शानदार पारी खेलकर साल का समापन किया। महाराष्ट्र ने 24वें ओवर में 100 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद शानदार वापसी करते हुए 331 रन बनाए। गायकवाड़ की इस पारी में 12 चौके और तीन छक्के शामिल थे। जवाब में उत्‍तराखंड की पूरी टीम 202 रन पर सिमट गई।
आज के मैच के रिजल्‍ट

  • पंजाब ने हिमाचल को 6 विकेट से हराया।
  • मुंबई ने गोवा को 87 रन से शिकस्‍त दी।
  • महाराष्‍ट्र ने उत्‍तराखंड को 129 रन से पराजित किया।
  • सौराष्‍ट्र ने आंध्रा को 74 रनों से धूल चटाई।
  • रेलवे ने गुजरात को 4 विकेट से पटखनी दी।
  • ओडिश ने दिल्‍ली को 79 रनों से मात दी।
  • हरियाणा ने सर्विसेज को 7 विकेट से रौंदा।
  • छत्‍तीसगढ़ ने सिक्किम को 229 रन से परास्‍त किया।
  • चंडीगढ़ के खिलाफ विदर्फ 8 विकेट से जीता।
  • तमिलनाडु के खिलाफ झारखंड 9 विकेट से जीता।
  • केरल ने राजस्‍थान को 2 विकेट से हराया।
  • कर्नाटक ने पांडिचेरी को 67 रनों से रौंदा।
  • मध्‍यप्रदेश ने त्रिपुरा को 4 विकेट से परास्‍त किया।
  • बंगाल ने जम्‍मू एंड कश्‍मीर को 9 विकेट से हराया।
  • बड़ौदा ने हैदराबाद को 37 रन से हराया।
  • उत्‍तर प्रदेश ने असम को 58 रन से हराया।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143032

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com