search

त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा को दूनवासियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, न्याय की उठाई मांग

Chikheang Yesterday 23:57 views 69
  

दून पुस्कालय एवं शोध केंद्र सभागार में सोशल फाउंडेशन की ओर से दिवंगत एंजेल चकमा को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बोलते पूर्व मुख्य सचिव एनएस नपलच्याल । जागरण



जागरण संवाददाता, देहरादून: 24 वर्षीय एंजेल चकमा की स्मृति में देहरादून में शोक सभा का आयोजन किया गया। वैली आफ वर्ड्स, सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटीज फाउंडेशन और दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लेकर एंजेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और न्याय की मांग उठाई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पश्चिम त्रिपुरा के नंदननगर निवासी एमबीए छात्र एंजेल चकमा पर नौ दिसंबर को हमला किया गया था। गंभीर रूप से घायल एंजेल ने 26 दिसंबर को अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना ने देहरादून ही नहीं, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

शोकसभा में वक्ताओं ने गहरा दुख, आक्रोश और निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि देहरादून और उत्तराखंड को यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

पूर्व मुख्य सचिव एन रविशंकर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देहरादून और उत्तराखंड इस घटना से सीख लेकर एक नये, अधिक संवेदनशील समाज की ओर कदम बढ़ाएंगे। दूनवासी इंदरपाल कोहली, जिन्होंने अस्पताल में एंजेल के पिता की सहायता की थी, ने कहा कि देवभूमि में इस तरह की घटना होना शर्मनाक है।

इंदु पांडे, एनएस नपलच्याल, छात्रा संजना अग्रवाल, जगमोहन मेंदीरत्ता आदि प्रबुद्धजनों ने भी भावनाएं व्यक्त कीं। कार्यक्रम का समापन डा. संजीव चोपड़ा ने भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ किया।

यह भी पढ़ें- एंजेल चकमा हत्याकांड: फरार यज्ञराज अवस्थी पर एक लाख का इनाम, पीड़ित परिवार को मिली आर्थिक मदद

यह भी पढ़ें- \“नहीं हुई कोई नस्लीय टिप्पणी, हम खुद नार्थ ईस्ट से हैं \“, एंजेल चकमा हत्याकांड में जेल गए आरोपित की मां का बयान

यह भी पढ़ें- SIT करेगी त्रिपुरा के एंजेल चकमा हत्याकांड की जांच, सिर पर वार करने से हुई थी छात्र की मौत
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
144920

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com