कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रायहान वाड्रा ने कथित तौर पर अपनी सात साल पुरानी गर्लफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है। खबरों के मुताबिक, रायहान ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग को शादी के लिए प्रपोज किया और उन्होंने स्वीकार कर लिया। बताया जा रहा है कि सगाई को दोनों परिवारों की मंजूरी मिल चुकी है। सूत्रों ने बताया कि अवीवा बेग और उनका परिवार दिल्ली में रहता है।
25 साल के रायहान अपने परिवार की राजनीतिक विरासत से अलग हटकर अपना रास्ता खुद बना रहे हैं। 29 अगस्त, 2000 को जन्मे रायहान ने बचपन से ही कला और फोटोग्राफी में गहरी रुचि दिखाई है। हालांकि वे सार्वजनिक रूप से कम ही दिखाई देते हैं, लेकिन कुछ राजनीतिक कार्यक्रमों में उन्हें अक्सर मीडिया की नजरों से दूर देखा गया है।
दिल्ली में पढ़ाई करने के अलावा, उन्होंने देहरादून के दून स्कूल में भी शिक्षा हासिल की, वही स्कूल जहां राजीव गांधी और राहुल गांधी ने भी पढ़ाई की थी। इसके बाद वे राजनीति में हायर एजुकेशन के लिए लंदन के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (SOAS) चले गए।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/identify-and-expel-infiltrators-amit-shah-makes-a-big-announcement-in-west-bengal-article-2324628.html]ममता बनर्जी के गढ़ में अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान, घुसपैठियों पर बताया बीजेपी का प्लान अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 2:28 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/we-will-identify-and-expel-the-infiltrators-one-by-one-amidst-confusion-in-the-matua-community-regarding-the-caa-amit-shah-big-announcement-article-2324621.html]\“घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे\“; SIR को लेकर मतुआ समाज में असमंजस के बीच अमित शाह का बड़ा ऐलान अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 2:26 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ukraine-attacked-putin-home-pm-modi-expresses-concern-appeals-for-focus-on-peace-talks-article-2324556.html]Ukraine attacked Putin home: \“हम बहुत चिंतित हैं\“; पुतिन के घर पर हमले को लेकर पीएम मोदी ने जताई चिंता, शांति वार्ता पर ध्यान देने की अपील अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 2:00 PM
पेशे से रायहान एक इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं, जिन्हें यात्रा और नेचर फोटोग्राफी में खास रुचि है, जिसे वे सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं। उन्होंने \“डार्क परसेप्शन\“ और \“द इंडिया स्टोरी\“ जैसी सोलो एग्जीबिशन यानी प्रदर्शनी भी आयोजित की हैं, जिनमें से \“द इंडिया स्टोरी\“ कोलकाता में हुई थी, और अपने काम के लिए उन्होंने काफी तारीफ भी बटोरी थी।
25 साल के इस युवा का ध्यान अपनी कला के जरिए एक अलग पहचान बनाने पर है। एप्रे आर्ट हाउस की वेबसाइट के अनुसार, उनके पोर्टफोलियो में वाइल्डलाइफ, स्ट्रीट और कमर्शियल फोटोग्राफी शामिल है।
उनके दादा, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भी फोटोग्राफी का शौक था, और युवा वाड्रा उनके कामों का अध्ययन करते हैं। उनकी एक बहन भी हैं- मिराया वाड्रा। लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों भाई-बहन की वोट डालते समय ली गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और लोगों ने उसकी सराहना की।
अविवा बेग कौन हैं?
अविवा बेग दिल्ली की फोटोग्राफर हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन ग्रेजुएशन की और दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से ह्यूमैनिटीज की पढ़ाई की।
वह एटेलियर 11 की को-फाउंडर हैं, जो एक फोटोग्राफी स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी है और पूरे भारत में एजेंसियों, ब्रांडों और ग्राहकों के साथ काम करती है। उनकी फोटोग्राफी रोजमर्रा की जिंदगी को दर्शाती है।
उन्होंने मेथड गैलरी के साथ \“यू कैन नॉट मिस दिस\“ (2023), इंडिया आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम के हिस्से के रूप में \“यू कैन नॉट मिस दिस\“ (2023), द क्वोरम क्लब में द इल्यूसरी वर्ल्ड (2019), और इंडिया डिजाइन आईडी, के2 इंडिया (2018) में अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया है।
अविवा ने मीडिया और कम्युनिकेशन के अलग-अलग क्षेत्रों में काम किया है। वह प्लसराइम में फ्रीलांस प्रोड्यूसर हैं, PROPAGANDA में जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम कर चुकी हैं, आर्ट चेन इंडिया में मार्केटिंग इंटर्न के रूप में काम किया है और आई-पार्लियामेंट में द जर्नल की एडिटर-इन-चीफ रह चुकी हैं। उन्होंने वर्व मैगजीन इंडिया और क्रिएटिव इमेज मैगजीन में इंटर्नशिप भी पूरी की है।
“लोगों को उनमें इंदिरा गांधी की झलक दिखती है“, प्रियंका गांधी के प्रधानमंत्री बनने के भविष्य पर बोले पति रॉबर्ट वाड्रा |